नूरसराय : स्थानीय प्रखंड के ककडि़या गांव में बुधवार की सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण गांव निवासी विजय यादव का मकान गिर गया. इस संबंध में ग्रामीण पिंटू कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात्रि में मकान का छप्पर का कुछ हिस्सा गिर गया, जिसके बाद विजय यादव रात्रि में ही पूरे परिवार के साथ दूसरे के घर में चला गया था.
बुधवार की सुबह में पूरा दीवार गिर गया, जिसमें लगभग डेढ़ लाख की क्षति का अनुमान है. घर में रखे बरतन, कपड़ा समेत सारा सामान बरबाद हो गया है. बातते चले कि विजय यादव ठेला चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. मकान गिर जाने के बाद विजय यादव काबसेरा उजड़ गया है. इस संबंध में इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दे दिया गया है.