बिहारशरीफ : सूबे में कानून के नाम पर सही लोगों को परेशान किया जा रहा है.गलत लोगों को क्लीन चिंट दी जा रही है. यह कहना है पूर्व विधायक व भाजपा नेता राजीव रंजन का. सोमवार को स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सूबे में कानून का शासन ऐसा है कि अब सही लोग भय खाने लगे है
. लोहरा शराब बरामदी प्रकरण में जो मामला स्पष्ट किया जा रहा है.उससे सूबे के लोगों को प्रशासन-शासन पर से भरोसा उठ गया है. राजनीतिक दवाब जिस हद तक अफसर जा सकते है यह एक सिर्फ बानगी है. उन्होंने कहा कि यह सब जंगल राज नहीं तो और क्या है. सूचक को अभियुक्त बना दिया गया और आरोपित को क्लीन चिंट. जबकि सरकार ने वादा किया था कि सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा.
इस प्रकरण के बाद भय से अब कोई भी प्रशासन व सरकार को सूचना नहीं देगा. डन्होंने कहा किस कानून के तहत उत्पाद विभाग के अफसर को 48 घंटे से हिरासत में रखा गया था. इस मौके पर भाजपा नेता छोटे मुखिया,जिला प्रवक्ता धीरेन्द्र रंजन, रीना देवी, राजेश्वर प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे