बिहारशरीफ : लहेरी थाना क्षेत्र के नाला रोड में स्थित मां संतोषी कंप्यूटर सेंटर में आग लगने से लाखों रुपये मूल्य के कंप्यूटर व अन्य उपकरण जल गये. यह हादसा सोमवार की सुबह हुआ. शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की सूचना संचालक को दी गयी. इसकी सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पीड़ित अशोक सम्राट ने बताया कि उनके संस्थान में ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाता है.
आग लगने के कारण कंप्यूटर सेंटर की सारी व्यवस्था खाक में मिल गयी. इस संस्थान में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन होता था. इसके लिए संस्थान में सैकड़ों कंप्यूटर लगाये गये. संचालन ने अंदेशा जताया है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ. इधर, लहेरी के थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि संस्थान के संचालक द्वारा अब तक थाने में इस संबंध में आवेदन नहीं दिया है.