13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूंगफली की खेती पर किसानों का बढ़ा रुझान

जिले में चार सौ से अधिक हेक्टेयर में की गयी खेती सबसे ज्यादा सिलाव में 70 हेक्टेयर में हुई खेती बिहारशरीफ. मूंगफली की खेती के प्रति भी किसानों का अब रुझान धीरे-धीरे बढ़ने लगा है.इसकी खेती के प्रति कृषक दिलचस्पी लेने लगे हैं. मूंगफली की खेती किसानों के लिए फायदेमंद ही साबित होता है. इसकी […]

जिले में चार सौ से अधिक हेक्टेयर में की गयी खेती
सबसे ज्यादा सिलाव में 70 हेक्टेयर में हुई खेती
बिहारशरीफ. मूंगफली की खेती के प्रति भी किसानों का अब रुझान धीरे-धीरे बढ़ने लगा है.इसकी खेती के प्रति कृषक दिलचस्पी लेने लगे हैं. मूंगफली की खेती किसानों के लिए फायदेमंद ही साबित होता है.
इसकी खेती करने में एक तो लागत भी कम लगती है अन्य फसलों की खेती करने की अपेक्षा. कम लागत में किसान अधिक मुनाफे इसकी खेती करके कमा सकते हैं. जिले में इस बार चार सौ से अधिक हेक्टेयर भूमि में किसानों ने मूंगफली की खेती की है. सबसे अधिक मूंगफली की खेती नालंदा जिले के सिलाव प्रखंड में किसानों ने की है. सिलाव प्रखंड में 70 हेक्टेयर जमीन में किसानों ने मूंगफली की इस बार खेती की है.
650 की जगह 404 हेक्टेयर में खेती
हालांकि जिले में लक्ष्य के अनुरूप मूंगफली की खेती इस साल नहीं हो सकी है. जहां खरीफ फसल के दौरान जिले में साढ़े छह सौ हेक्टेयर भूमि में खेती करने का लक्ष्य कृषि विभाग की ओर से तय किया गया था. लेकिन लक्ष्य के विपरीत 404 हेक्टेयर में ही इसकी खेती किसान करने में सफल रहे हैं. जिला कृषि विभाग के आकड़े के मुताबिक जिले में मूंगफली की 62 फीसदी खेती की गयी है. इससे लगता है कि किसान धीरे-धीरे मूंगफली की खेती की ओर भी अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
सिलाव प्रखंड के किसानों ने दिखायी दिलचस्पी
आंकड़े के मुताबिक सिलाव प्रखंड में सबसे अधिक 156.6फीसदी खेती की गयी है.इस प्रखंड में लक्ष्य से अधिक खेती किसानों ने की है.यहां पर 45 हेक्टेयर भूमि में खेती करने का लक्ष्य है इसके एवज में 70 हेक्टेयर में मूंगफली की खेती की गयी है. इस तरह कहा जा सकता है कि सिलाव प्रखंड के किसानों ने मूंगफली की फसल की पैदावार करने में अपनी दिलचस्पी दिखायी है.
सिलाव के बाद परबलपुर प्रखंड के किसानों ने इसकी खेती करने के प्रति अपनी रुचि दिखायी है. परबलपुर में लक्ष्य के मुताबिक खेती की गयी है. इस प्रखंड में पांच हेक्टेयर में लक्ष्य था जो किसानों ने सौ फीसदी खेती की है.तीसरे स्थान पर हिलसा प्रखंड है. जहां लक्ष्य के 95 फीसदी इसकी खेती की गयी है.जिले के अन्य प्रखंडों के किसान अपनी रुचि दिखायें तो जिले में मूंगफली की खेती भी अच्छी तरह से हो सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें