11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकासी के बावजूद सामान की खरीदारी नहीं

बिहारशरीफ : राशि निकासी के बावजूद स्कूल में सामानों की खरीदारी नहीं की जा सकी है. इतना ही नहीं विभाग को उपयोगिता प्रमाणपत्र भी उपलब्ध करा दिया गया है. यह मामला प्रखंड के मध्य विद्यालय,ओंदा का है. वर्ष 2015 में स्कूल में बेंच व डेस्क की खरीदारी के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत 60 […]

बिहारशरीफ : राशि निकासी के बावजूद स्कूल में सामानों की खरीदारी नहीं की जा सकी है. इतना ही नहीं विभाग को उपयोगिता प्रमाणपत्र भी उपलब्ध करा दिया गया है. यह मामला प्रखंड के मध्य विद्यालय,ओंदा का है.

वर्ष 2015 में स्कूल में बेंच व डेस्क की खरीदारी के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत 60 हजार रुपये उपलब्ध कराये गये थे. बेंच व डेस्क की खरीदारी के लिए राशि की निकासी स्कूल के हेडमास्टर ने की. पर विडम्बना है कि वर्ष 2016 के अगस्त माह बीतने को है पर बेंच व डेस्क की खरीदारी नहीं हो सकी है. राशि की उपयोगियता प्रमाण पत्र हेडमास्टर द्वारा जिला सर्व शिक्षा अभियान को भी उपलब्ध करा दिया गया.इसका उजागर एक माह पूर्व स्कूल की सचिव अनीता देवी ने किया.

सचिव ने इस संबंध में हेडमास्टर से राशि निकासी के बाद भी उक्त सामान की खरीदारी नहीं होने के बारे जानकारी ली. जब इस बाबत सचिव को हेडमास्टर ने जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया तो बीआरसी से सचिव ने संपर्क किया तो बताया गया कि राशि की निकासी कर उपयोगियता प्रमाण पत्र भी विभाग को हेडमास्टर ने दे दिया है. स्कूल सचिव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम व सर्व शिक्षा अभियान को पत्र देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही आवेदन में सचिव ने कहा कि 2013 से 2016 के विकास राशि के आय व्यय की जांच करने की भी मांग की है. बाबत हेडमास्टर योगेन्द्र कुमार मस्ताना ने बताया कि राशि की निकासी की गयी है. विभाग द्वारा दबाव दिये जाने के कारण बिना सामान आपूर्ति के ही उपयोगिता दाखिल किया गया है. इधर,बीईओ रामवरण साह ने बताया कि इसकी जानकारी लेकर मामले की जांच कर दोषी हेडमास्टर पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें