बरबीघा : जिला स्तर पर प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान के निदेशक एवं प्राचार्य विनोद कुमार को रविवार को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया. एसोसिएशन द्वारा रविवार को स्थानीय विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित विशेष बैठक में सर्वसम्मति से राजकिशोर शर्मा को उपाध्यक्ष, संत मैरिस इंग्लिश हाई स्कूल के प्राचार्य सह निदेशक प्रिंस पीजे को सचिव, संत कोलंबस स्कूल के प्राचार्य श्रवण कुमार सिन्हा को कोषाध्यक्ष, जीआइपी के प्राचार्य संजय कुमार को उप कोषाध्यक्ष,
ज्ञान कुंज आवासीय विद्यालय के प्राचार्य शंकर दयाल को संयुक्त सचिव, अमर ज्योति पब्लिक स्कूल शेखपुरा के प्राचार्य सियाराम सिंह को संरक्षक, रविशंकर कुमार एवं रंजीत कुमार को प्रेषण एवं जनसंपर्क पदाधिकारी तथा निक्सन झा को क्लब डायरेक्टर के रूप में सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया. एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी एवं आदर्श विद्या भारती के प्राचार्य सह निदेशक संजीव कुमार ने बताया कि एसोसिएशन का पुर्नगठन कर संघ के सदस्यों की समस्याओं का निराकरण किया जायगा.
समारोह की अध्यक्षता विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के निदेशक विपिन शर्मा ने किया, जबकि स्वागत विद्यालय के प्राचार्य रंजीत मौर्य ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के उपनिदेशक सुधांशु कुमार द्वारा किया गया.