मिल्की- मुजफ्फरपुर गांव के पास नदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा
स्नान करने के दौरान दोनों भाई गहरे पानी में चले गये, जिससे वे डूब गये. स्थानीय लोगों ने दोनों बालकों को डूबते देख नदी में कूदे और बड़ी मशक्कत के बाद संजीव कुमार को नदी से बाहर निकाला. उसे इलाज के लिए अस्थावां के एक निजी क्लिनिक में भरती करया गया. जहां इलाज के दौरान संजीव की मौत हो गयी.
बिहारशरीफ/रहुई : रहुई थाना क्षेत्र के मिल्की-मुजफ्फरपुर गांव के पास स्थित गोइठवा नदी में डूब जाने से शुक्रवार की सुबह दो सहोदर भाइयों की मौत हो गयी. मृतक बालकों की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के महकार-दरियापुर गांव निवासी शैलेन्द्र केवट के पुत्र सन्नी कुमार 12 वर्ष एवं संजीव कुमार 10 वर्ष के रूप में हुई है.
इन दोनों बालकों की मां रक्षा बंधन के अवसर पर अपने भाई को राखी बांधने के लिए रहुई के मिल्की मुजफ्फरपुर गांव में आयी हुई थी. मां के साथ दोनों बालक भी ननिहाल अाया हुआ था. शुक्रवार की सुबह दोनों भाइयों के एक अन्य बालक के साथ पास ही में स्थित गोइठवा नदी में स्नान करने के गये थे. स्नान करने के दौरान दोनों भाई गहरे पानी में चले गये, जिससे वे डूब गये. स्थानीय लोगों ने दोनों बालकों को डूबते देख नदी में कूदे और बड़ी मशक्कत के बाद संजीव कुमार को नदी से बाहर निकाला.
उसे इलाज के लिए अस्थावां के एक निजी क्लिनिक में भरती करया गया. जहां इलाज के दौरान संजीव की मौत हो गयी. दूसरे भाई सन्नी को काफी खोजीबीन के बाद ग्रामीणों ने नदी से बाहर निकाला. तब तक सन्नी की मौत हो चुकी थी. दोनों बालकों की खबर सुनकर मिल्की मुजफ्फरपुर गांव में अफरा-तफरी मच गयी.
घटना की सूचना मिलते ही रहुई के बीडीओ सुमित कुमार, सीओ रविन्द्र भारती, थानाघ्यक्ष सुनील कुमार निर्झर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों बालकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बीडीओ सुमित कुमार ने बताया की तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजनों को 20-20 हजार रुपये दिये गये. अन्य योजनाओं से भी पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की बात कही गयी है.
पानी में डूब कर वृद्धा की मौत
थरथरी. थरथरी थाना क्षेत्र के करियावां गांव के 70 वर्षीय रामलखन चौधरी की मौत शौच के दौरान पानी में डूब कर हो गयी. बताया जाता है कि घर से शौच के लिए हिलसा-नूरसराय मुख्य मार्ग के किनारे गधा खंधा में निकले थे. शौच कर पानी छूने के लिए सड़क के किनारे पैन में लुढ़क गये और उनकी मौत हो गयी.
सूचना मिलते ही थरथरी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए बिहारशरीफ भेज दिया है. इधर स्थानीय मुखिया सुनील उर्फ पप्पू कुमार ने अपने स्तर से सहायता के 1500 रुपये दिये.