नालंदा : नदी में नहाने के दौरान शुक्रवार को डूबने से दो बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक घटना जिले के रहुई थाना के हुसैनपुर महमदपुर गांव की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि दो बच्चे जो चंडी थाना के महकार दरियापुर से राखी बंधवाने के लिये अपने नानी गांव आये थे, आज सुबह नहाने के लिये गांव के पास स्थित नदी में गये. नदी में नहाने के क्रम में दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गये. घटना के बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शव को बरामद किया. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे.
बताया जा रहा है कि प्रशासन ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये बिहारशरीफ भेज दिया है. दोनों परिवार के लोगों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस-बीस हजार रुपये की सहायता दी जा रही है.