36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाजार की रोकथाम के लिए 12 प्रखंडों में शुरू हुई फॉगिंग

बिहारशरीफ : कालाजार की रोकथाम के लिए जिले के 12 प्रखंडों में बालू मक्खी के जीवाणुओं को मारने के लिए फॉगिंग मंगलवार से शुरू हो गयी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला कालाजार व मलेरिया विभाग की ओर से माइक्रो प्लान बनाया गया है. इसी कार्य योजना के तहत संबंधित प्रखंड के क्षेत्रों […]

बिहारशरीफ : कालाजार की रोकथाम के लिए जिले के 12 प्रखंडों में बालू मक्खी के जीवाणुओं को मारने के लिए फॉगिंग मंगलवार से शुरू हो गयी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला कालाजार व मलेरिया विभाग की ओर से माइक्रो प्लान बनाया गया है. इसी कार्य योजना के तहत संबंधित प्रखंड के क्षेत्रों में सिंथेटिक पाराथ्रॉयट का छिड़काव शुरू किया गया है. यह नयी दवा बहुत ही कारगर है.
इसका असर बहुत दिनों तक रहता है और बालू मक्खी को मारने में पूरी तरह से कारगर है. नालंदा जिले के चिह्नित प्रखंडों में छिड़काव कार्य 16 अगस्त से सघन रूप से शुरू किया गया है. यह अभियान पूरे जिले में करीब दो माह तक जिला मलेरिया विभाग की ओर से निरंतर रूप से चलाया जायेगा. विभाग की योजना है कि जिले में कालाजार पर पूरी तरह से रोकथाम लगा कर लोगों को इस बीमारी से सुरक्षित करने की है.
नये मरीजों का एमबीसोम से किया जा रहा इलाज : कालाजार के नये मरीजों का अब आधुनिक दवा एमबीसोम से इलाज किया जा रहा है. अब तक इस एमबीसोम इंजेक्शन से जिले के तीन मरीजों का इलाज जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जा चुका है.यह इंजेक्शन बहुत ही उपयोगी व कारगर है. सिर्फ एक इंजेक्शन लगाने से कालाजार के मरीज स्वस्थ हो जाते हैं. विभाग की ओर से मरीजों को यह इंजेक्शन नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है.
स्लाइन के माध्यम से यह इंजेक्शन मरीजों को लगाया जाता है. 12 प्रखंडों के 41 गांवों में छिड़काव : कालाजार की रोकथाम के लिए छिड़काव कार्यक्रम जिले 12 पीएचसी के कुल 41 गांवों में शुरू किया गया है. उक्त पीएचसी के चयनित गांवों में माइक्रोप्लान के तहत छिड़काव कार्य किया जा रहा है. कालाजार की जिला सलाहकार रीना कुमारी ने बताया कि मंगलवार से इस्लामपुर, हिलसा, नगर नौसा व हरनौत पीएचसी के चयनित गांवों में अभियान की शुरुआत की गयी है. लिपिक घनश्याम प्रसाद वर्मा ने बताया कि दवा छिड़काव के लिए छिड़काव टीम के सदस्यों को ट्रेनिंग दी गयी है.
इन प्रखंडों के गांवों में शुरू हुआ छिड़काव
इस्लामपुर : भोलापुर, गुलजारबाग, टिल्लू बिगहा-अशरफपुर, मोहिउद्दीनगर व सोहजना
हरनौत : हिरदनबिगहा, पाकड़, मुस्तफापुर, भोजपुर, ललूयाडीह, तीरा व बस्ती
हिलसा : योगीपुर,महमदपुर,महेशपुर,मलकानापर,बलवापर,पेंदापुर,पोसंडा,मोमिंदपुर व भरतपुर
नगरनौसा : भोभी, दामोदरपुर,अहियातपुर, तीनी-लोदीपुर, पहाड़पुर, सैदनपुर व नगरनौसा तकियापर
एकंगरसराय : अतरामचक
सिलाव: माहुरी व भगवानपुर
गिरियक : रैतर
करायपरशुराय : गोंदूबिगहा
नूरसराय : बाराखुर्द
बिहारशरीफ : विशुनपुर व मेघी
बेन : मरसुआ
चंडी : सरथा,गिरिधरचक व नवादा
क्या कहते हैं अधिकारी
माइक्रो प्लान के तहत जिले के 12 प्रखंडों में सिंथेटिक पाराथ्रॉयट का छिड़काव शुरू किया गया है. लोग जागरूक होकर अपने घरों में फॉगिंग अवश्य करायें. फॉगिंग के दौरान बच्चों को दूर रखें. खाने- पीने का सामान ढंक कर रखें.
डॉ सुबोध प्रसाद सिंह, सीएस ,नालंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें