21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड के कई मोहल्ले हैं ड्राइ जोन

बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 35 में पानी की भारी दिक्कत है. ड्राइ जोन होने के कारण इस वार्ड के कई मोहल्ले में चाह कर भी लोग निजी व्यवस्था करने में असमर्थ. स्थानीय विभाग के लोग समस्या के समाधान को लेकर तत्पर नहीं हैं. बिहारशरीफ : शहर के वार्ड संख्या 35 की धरती […]

बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 35 में पानी की भारी दिक्कत है. ड्राइ जोन होने के कारण इस वार्ड के कई मोहल्ले में चाह कर भी लोग निजी व्यवस्था करने में असमर्थ. स्थानीय विभाग के लोग समस्या के समाधान को लेकर तत्पर नहीं हैं.

बिहारशरीफ : शहर के वार्ड संख्या 35 की धरती से लेकर आम जनता तक प्यासी है. इस वार्ड के कई मोहल्ले एकदम से ड्राई जोन में है. इस वार्ड के कई मोहल्लों की धरती में भी पानी नहीं है. बाेरिंग करने से भी पानी नहीं निकल पाता है.ड्राई जोन होने के कारण लोगों को पानी के लिए भारी परेशानी है. पर्याप्त संख्या में स्टैंड पोस्ट की भी व्यवस्था नहीं की गयी है. कुछ चापाकल इस वार्ड में गाड़े गये हैं वे भी खराब हैं. खराब चापाकलों की मरम्मत भी समय पर नहीं करायी जा रही है. ड्राई जोन होने के बाद भी पाइप लाइन विस्तार की योजना अभी तक इस वार्ड में शुरू नहीं की गयी है. भूसटा,चमन गली सबसे ड्राई जोन है. मोहल्ले के लोगों की त्यास पीएचईडी के द्वारा आने वाली टैंकर की पानी बुझती है.
नहीं है डंपिग जोन की व्यवस्था
इस वार्ड के सभी मोहल्लों की सफाई के लिए व्यवस्था नहीं की गयी है. कूड़े को जमा करने के लिए डंपिंग जोन की व्यवस्था इस वार्ड में नहीं है. कई स्थलों पर तो कूड़ेदान की भी व्यवस्था नहीं भी नहीं है. सफाई के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी नहीं दिये जाने का मलाल भी है.
मंगला गौरी मंदिर है से वार्ड की है पहचान
इस वार्ड में एतिहासिक व धार्मिक स्थलों में से पंडित गली का मंगला गौरी मंदिर प्रमुख है. इस मंदिर में दूर-दूर से लोग पूजा करने आते हैं. पूजा से मनोवांधित कामनाएं पूरी होती है.
वार्ड संख्या 35 में फैली गंदगी.
पानी की समस्या को दूर करने के लिए पाइप लाइन बेहद जरूरी है. पानी की व्यवस्था के लिए पर्याप्त पहल नहीं किया गया है.हर घर को नल कनेक्शन दिया जाना चाहिए.
पंकज कुमार, वार्ड संख्या 35
कई मोहल्ले में पीसीसी काम नहीं कराया गया है. इसके कारण कच्ची गलियां किचकिच हो जाता है. बरसात में परेशानी होती है. सफाई ठीक है.
अन्नपूर्णा देवी, वार्ड संख्या 35
पानी के लिए बेहद परेशानी होती है. जब तक सभी के घरों में नल का कनेक्शन होना जरूरी है. तभी समस्या का समाधान संभव है. नगर निगम के उपेक्षा के कारण वार्ड विकास से वंचित है.
अनिल कुमार, वार्ड संख्या 35
इस वार्ड में सिर्फ सफाई का काम अच्छा है. मच्छरों से बचाव के लिए नियमित फांगिग नहीं है. पार्षद वैसे अपने स्तर विकास कार्य में लगे हैं.
मो.वसीम, वार्ड संख्या35
वार्ड के सभी मोहल्ले व सभी घर में नल जल का कनेक्शन करने के लिए लिख कर दिया गया है.पानी की समस्या के लिए पांच और स्थानों पर स्टैंड पोस्ट बनाने की लिए नगर निगम को दिया गया है. साथ ही विकास के लिए योजनाएं दिये जाने के लिए दिया गया है. अपने स्तर से वार्ड का विकास किये जाने का पूरा प्रयास किया गया हैं.
नारायण यादव, पार्षद 35

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें