हिलसा : सीपीएम नेता शहीद गोबिंद प्रसाद को 24 वां शहादत दिवस स्थानीय प्रखंड परिसर में शनिवार को मनाया गया. पार्टी के लोकल कमेटी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिला पुरुषों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर सीपीएम के लोकल कमेटी सचिव तिलकचंद प्रसाद की अध्यक्षता में एक सभा हुई.
Advertisement
शहादत दिवस पर याद किये गये गोबिंद
हिलसा : सीपीएम नेता शहीद गोबिंद प्रसाद को 24 वां शहादत दिवस स्थानीय प्रखंड परिसर में शनिवार को मनाया गया. पार्टी के लोकल कमेटी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिला पुरुषों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर सीपीएम के लोकल कमेटी सचिव तिलकचंद प्रसाद की अध्यक्षता में एक सभा हुई. सभा को […]
सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य अरुण मिश्र ने कहा कि गरीबों व दलितों की समस्याओं को लेकर स्व. गोबिंद प्रसाद संघर्ष करते रहे. क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर उन्होंने 13 अगस्त को अंचल कार्यालय का घेराव किया था. उस समय हिलसा के तत्कालीन अंचलाधिकारी बिंदा प्रसाद के आदेश पर पुलिस ने अंधाधुंध गोलियां चला दी.
इस गोलीबारी में गोबिंद प्रसाद शहीद हो गये.
जबकि आधा दर्जन प्रदर्शकारी गंभीर रूप से घायल हो गये थे. तेइस वर्ष पहले घटी इस घटना को याद करने के लिए आज के ही दिन स्व. प्रसाद का शहादत दिवस मनाया जाता है.
अपने संबोधन में सीपीएम के जिला सचिव जर्नादन प्रसाद ने कहा कि स्व. गोबिंद प्रसाद ने जिन समस्याओं को लेकर शहादत दिया. वहीं समस्याएं आज विकराल रूप धारण कर लिया है. आज भाजपा की केंद्र सरकार बेरोजगारी बढ़ाने का काम कर रही है. इसके शासन में भ्रष्टाचार भी बढ़ा है. विदेशों से एक पैसा भी काला धान नहीं आया है. आज नवउदारीकरण नीतियां किसान, मजदूरों की कमर तोड़ रही है. दूसरी ओर बिहार में नीतीश के शासन काल में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. सभा को अन्य लोगों के अलावा पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य परमेश्वर प्रसाद, किसान सभा के जिला सचिव रविन्द्र सिंह, बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला सचिव बिजेन्द्र प्रसाद, आयुघ निर्माण कामगार यूनियन के जिला सचिव जितेन्द्र कुमार, राजेश्वर पांडेय, कृष्ण कुमार, बालेश्वर पासवान, बाल्मिकी प्रसाद, राम प्रवेश प्रसाद, शैलेन्द्र रविदास, राजकिशोर प्रसाद, रामरती देवी, कुसुम देवी आदि ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement