Advertisement
एनएच 110 पर आवागमन ठप
एकंगरसराय-जहानाबाद एनएच 110 पर बह रहा फल्गु नदी का पानी नालंदा व जहानाबाद जिलों के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी गोनाई बिगहा, लाल बिगहा, बहुआरा, केशोपुर व बाला बिगहा गांव बाढ़ के पानी घिरा बिहारशरीफ/एकंगरसराय : फल्गु नदी का तटबंध टूट जाने से शुक्रवार को एनएच 110 बिहारशरीफ-एकंगरसराय-जहानाबाद पर वाहनों का परिचालन पूरी […]
एकंगरसराय-जहानाबाद एनएच 110 पर बह रहा फल्गु नदी का पानी
नालंदा व जहानाबाद जिलों के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
गोनाई बिगहा, लाल बिगहा, बहुआरा, केशोपुर व बाला बिगहा गांव बाढ़ के पानी घिरा
बिहारशरीफ/एकंगरसराय : फल्गु नदी का तटबंध टूट जाने से शुक्रवार को एनएच 110 बिहारशरीफ-एकंगरसराय-जहानाबाद पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. इस एनएच पर चार से पांच फुट बाढ़ का पानी बह रहा है. शुक्रवार को करीब तीन बजे के आसपास एनएच पर से फल्गु नदी का पानी चढ़ना शुरू हुआ है.
नालंदा व जहानाबाद जिलों के लगभग एक दर्जन गांवों में फल्गु नदी का पानी घुस गया है. कई परिवार एनएच 110 पर तो कई लोग घर की छतों पर शरण लिये हुए हैं. नालंदा जिला के गोनाई बिगहा, लाल बिगहा, बहुआरा, केशोपुर एवं बाला बिगहा गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर गया है. नालंदा जिला व जहानाबाद के बॉर्डर पर बसे गांवों में फल्गु नदी ने भारी तबाही मचायी है. दोनों जिलों के बॉर्डर पर बसे मिल्की पर, अकौना, मननपुर आदि गांवों में भी फल्गू नदी का पानी तेजी से घुस रहा है. इन गांवों के लोग घर की छतों पर शरण लिये हुए हैं.
एनएच 110 के किनारे अवस्थित मिल्कीपर गांव के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. गांव निवासी अर्जुन बिंद, नगीना बिंद, भरत पासवान, रवि पासवान, श्रवण पासवान, सुरजी पासवान, महेंद्र बिंद, जीतन बिंद आदि के घरों में बाढ़ का पानी दो से तीन फुट घुस गया है. ग्रामीण एकंगरसराय-जहानाबाद मुख्य मार्ग पर जमा है, जबकि कुछ लोग घर की छत पर शरण लिये हुए है. मिर्जापुर, बाला बिगहा, मिल्की पर, केशोपुर, अकौना समेत अन्य गांवों का खंधा व उसमें लगायी गयी धान की फसल पूरी तरह जलमग्न हो गया है. मिर्जापुर गांव के खंधे में स्थित फल्गू नदी के तटबंध में कई जगहों पर खाड़ हो गया है.
एकंगरसराय के सीओ नवलकांत एवं बीडीओ पंकज कुमार ने इन गांवों का दौरा कर बाढ़ का मुआयना किया. जिला प्रशासन द्वारा सभी सरकारी कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है. हलका कर्मचारी, पंचायत सचिव, टोला सेवक, पंचायत रोजगार सेवक आदि को बाढ़ प्रभावित गांवों की पल-पल की जानकारी देने का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement