अनदेखी. जिले के अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद नहीं दिया ध्यान
Advertisement
चचरी पुल टूटा, आवागमन बाधित
अनदेखी. जिले के अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद नहीं दिया ध्यान पुल के माध्यम से खिदरचक,ढ़िबरापर, तुफानगंज आदि गांवों के लोगों का आवागमन होता था. सबसे बड़ी बात तो यह है कि बगल में रेलवे स्टेशन होने के कारण बड़ी संख्या में ट्रेन पकड़ने के लिए लोगों के लिए यह रास्ता एक सहारा था. […]
पुल के माध्यम से खिदरचक,ढ़िबरापर, तुफानगंज आदि गांवों के लोगों का आवागमन होता था. सबसे बड़ी बात तो यह है कि बगल में रेलवे स्टेशन होने के कारण बड़ी संख्या में ट्रेन पकड़ने के लिए लोगों के लिए यह रास्ता एक सहारा था. इन गांवों के बच्चे पढ़ने के लिए मध्य विद्यालय तुफानगंज इसी चचरी पुल से होकर गुजरते थे.
बिहारशरीफ : रहुई प्रखंड के खिदरचक गांव के पास पंचाने नदी पर बना चचरी पुल के टूट जाने से कई गांवों के लगभग तीन हजार की आबादी को फजीहत झेलनी पड़ रही है. इस चचरी पुल के माध्यम से खिदरचक,ढ़िबरापर, तुफानगंज आदि गांवों के लोगों का आवागमन होता था. सबसे बड़ी बात तो यह है कि बगल में रेलवे स्टेशन होने के कारण बड़ी संख्या में ट्रेन पकड़ने के लिए लोगों के लिए यह रास्ता एक सहारा था.
इन गांवों के बच्चे पढ़ने के लिए मध्य विद्यालय तुफानगंज इसी चचरी पुल से होकर गुजरते थे. चचरी पुल के टूट जाने से स्कूली बच्चों के अलावा गांव वालों को नदी के पानी से होकर गुजरना पड़ता है.
इसके कारण कई अभिभावकों ने अपने बच्चों की पढ़ाई फिलहाल बंद करा दी है.
लगभग चार माह पूर्व इस चचरी पुल के टूट कर गिर जाने से दो बच्चों एवं एक किसान की मौत हो गई थी. चचरी पुल के टूट जाने की सूचना ग्रामीणों ने रहुई के बीडीओ व सीओ को दी है. बावजूद इसके प्रशासन द्वारा इस ओर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
ग्रामीण शिवेन्द्र कुमार सत्यार्थी, मनोज कुमार, रविरंजन, राकेश कुमार, श्याम सुंदर प्रसाद, मनोरमा देवी, प्रविला कुमारी आदि ने बताया कि प्रखंड से लेकर जिला प्रशासन तक गुहार लगाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इससे ग्रामीणों में नाराजगी है.
चंदा कर फिर से बनायेंगे चचरी पुल
आवागमन की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने एक बैठक कर चंदा कर चचरी पुल को फिर से बनाने का निर्णय लिया है. ग्रामीण इसके लिए चंदा इकट्ठा करना शुरू कर दिया है. ग्रामीण शिवेन्द्र ने बताया कि गांव वालों का सैकड़ों बीघा जमीन नदी के उस पार है. जिसके कारण गांव वालों को बार-बार नदी में भींग कर उस पार जाना पड़ता है. बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. इन सब बातों को ध्यान में रख कर चंदा कर चचरी पुल को फिर से बनाने का निर्णय ग्रामीणों ने लिया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
खिदरचक गांव के पास चचरी पुल के टूट जाने की जानकरी है. इस चचरी पुल को ग्रामीणों ने ही बनाया था. हमारे पास इसके लिए कोई फंड नहीं है. चचरी पुल से करीब 400 मीटर की दूरी पर पुल बना हुआ है. ग्रामीण उस पुल के माध्यम से आवागम कर सकते हैं.
सुमित कुमार, बीडीओ रहुई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement