18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति के कार्यक्रम की सुरक्षा होगी फुल प्रूफ

राजगीर : राजगीर यूनिवर्सिटी ऑफ नालंदा की प्रथम दीक्षांत समारोह में 27 अगस्त को राजगीर आ रहे हैं भारत के महामहिम राष्ट्रपति डॉ प्रणव मुखर्जी. इसकी तैयारी को लेकर जिला प्रशासन अपने वरीय पदाधिकारियों के दिशा-निर्देश में सोमवार को दूसरी बैठक की. पहले यह प्रोग्राम राजगीर इंटरनेशनल कन्वेंशन में तय थी, पर विश्व विद्यालय प्रबंधन […]

राजगीर : राजगीर यूनिवर्सिटी ऑफ नालंदा की प्रथम दीक्षांत समारोह में 27 अगस्त को राजगीर आ रहे हैं भारत के महामहिम राष्ट्रपति डॉ प्रणव मुखर्जी. इसकी तैयारी को लेकर जिला प्रशासन अपने वरीय पदाधिकारियों के दिशा-निर्देश में सोमवार को दूसरी बैठक की. पहले यह प्रोग्राम राजगीर इंटरनेशनल कन्वेंशन में तय थी, पर विश्व विद्यालय प्रबंधन की इच्छा और प्रस्तावित स्थल की महत्ता को देखते हुए इसे पिलखी स्थित स्थल पर किया गया है.
उसी को लेकर डीएम डॉ त्याग राजन, डीडीसी कुंदन कुमार, एसपी कुमार आशिस अपने-अपने अधिकारियों के साथ करीब डेढ़ घंटे तक बैठक की. डीएम ने बैठक में कहा जिन अधिकारियों को जिस चीज का नोडल अधिकारी बनाया जायेगा और कार्य सौंपे जायेंगे, उसमें लापरवाही बरदाश्त नहीं होगी. स्वास्थ्य,पंडाल की पूरी तरह फुल प्रूफ व्यवस्था होनी चाहिए. पर्याप्त बेरिकेटिंग कर सुरक्षाकर्मी तैनात किये जायेंगे. आम लोगों को आवागमन को बिना कस्ट हर कार्य पूरी मुस्तैदी से किये जायें. सीएम का नालंदा विश्व विद्यालय का निर्माण ड्रीम प्रोजेक्ट में मुख्य है. पंडाल कैसा और कितना बड़ा और किस लुक में होगा पूरी विस्तारपूर्वक चर्चा हुई.
राजगीर और छबीलापुर मार्ग में दर्जनों जगह बैरीकेटिंग लगेंगे. एसपी कुमार आशीष ने सुरक्षा की व्यवस्था की फूल प्रूफ रणनीति बनायी है. स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन का जो सुरक्षा दायित्व होगा उसे पूरा सख्ती से पालन होगा. इसके लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी लगाये जायेंगे. बैठक में डीएसपी संजय कुमार, डीसीएलआर प्रभात कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें