.दीपनगर थाने के लखरावां टांडपर में हुई घटना
आठ दस की संख्या में रहे डकैतों ने गृहस्वामी परमेश्वर प्रसाद की घर में छत के सहारे प्रवेश कर गये. घर के सभी सदस्यों को बंधक बना कर जेवरात व नकदी सहित करीब पांच लाख की संपत्ति लूट कर फरार हो गये. घटना करीब एक बजे रात्रि में घटी.
घर के सदस्यों को बंधक बना पांच लाख की डकैती
बिहारशरीफ : दीपनगर थाना क्षेत्र के लखरावां टांडपर गांव में विष्णु इंजीनियरिंग वर्क्स के मालिक परमेश्वर प्रसाद के घर में शनिवार की रात्रि में भीषण डकैती हुई. आठ दस की संख्या में रहे डकैतों ने गृहस्वामी परमेश्वर प्रसाद की घर में छत के सहारे प्रवेश कर गये. घर के सभी सदस्यों को बंधक बना कर जेवरात व नकदी सहित करीब पांच लाख की संपत्ति लूट कर फरार हो गये. घटना करीब एक बजे रात्रि में घटी.
डकैतों ने गृहस्वामी परमेश्वर प्रसाद के पुत्र को रस्मी से बांध कर व पिस्तौल का भय दिखा कर घटना को अंजाम दिया. व्यवसायी परमेश्वर प्रसाद के पुत्र पृथ्वी राज की शादी के सभी जेवरात डकैत ले भागे . दीपनगर के थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में गृहस्वामी व उनके पुत्र के बयान पर अज्ञात डकैतों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.