नगरनौसा : थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी अमरेंद्र प्रसाद ने नगरनौसा प्रखंड के पूर्व प्रमुख पर चुनाव रंजिश को ले मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़ित अमरेंद्र कुमार ने गांव के ही पूर्व प्रमुख राजेश लाल,बबलू कुमार, पुनीत कुमार के खिलाफ मारपीट कर जख्मी करने को ले स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है
कि दरियापुर कछियावां गांव मेन सड़क के पास राजेश लाल के केबिन के 300 मीटर दक्षिण मांझी टोला के पास टोका फंसा बीते दिन संख्या चार बजे हम अपने खेत का पटवन बिजली मोटर से कर रहे थे कि आरोपित लोगों ने टोका उतार फेंक दिया. जब हम टोका फंसाने गये तो आरोपितों ने मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया. साथ ही दो भर सोने का चेन गला से छीन लिया. जब गांव के लोग हो-हल्ला सुन घटनास्थल पर पहुंचे तो आरोपितों ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया. थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पीड़ित की तरफ से लिखित आवेदन मिला है, इस मामले में जांच की जा रही है.