बिहारशरीफ : बाबा मणिराम अखाड़ा पर जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को लंगोट चढ़ाया गया. सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ बाबा के अखाड़े पर पहुंचे और विधि पूर्वक पूजा-अर्चना करने के बाद लंगोट चढ़ा कर अमन- चैन की दुआ मांगी.
इस अवसर पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. शैलेन्द्र कुमार,सदर पीएचसी प्रभारी डॉ. राकेश कुमार,डॉ. राजेन्द्र चौधरी, डॉ. मनोरंजन कुमार,अनुराग कुमार सिन्हा, प्रमोद कुमार,मनोज कुमार समेत कई चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे. इसी तरह बिहारशरीफ लघु सिंचाई नलकूप विभाग की ओर से भी बाबा मणिराम के अखाड़े पर लंगोट चढ़ाये गये. कार्यपालक अभियंता अजय कुमार वर्मा ने लंगोट चढ़ाये. इस अवसर पर राजवल्लभ पासवान समेत कई विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.