18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायती व्यवस्था में करें सहयोग

सीएम ने सरपंचों को अधिकार व कानून का कराया बोध ग्राम कचहरियों में 45 तरह के मामलों की होगी सुनवाई पंचायत के नोटिश चौकीदार करेंगे तामिल बिहारशरीफ/राजगीर. शुक्रवार को पटना से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राजगीर कॉन्वेंशन सेंटर में उपस्थित त्रिस्तरीय पंचायत के तहत नव निर्वाचित पंचों,सरपंचों,उप सरपंचों को […]

सीएम ने सरपंचों को अधिकार व कानून का कराया बोध
ग्राम कचहरियों में 45 तरह के मामलों की होगी सुनवाई
पंचायत के नोटिश चौकीदार करेंगे तामिल
बिहारशरीफ/राजगीर. शुक्रवार को पटना से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राजगीर कॉन्वेंशन सेंटर में उपस्थित त्रिस्तरीय पंचायत के तहत नव निर्वाचित पंचों,सरपंचों,उप सरपंचों को अधिकार और कायदे कानून का बोध कराया. उन्होंने कहा आपकी सरकार न्याय देने में सक्षम हैं अपने ओहदे और अधिकार को जानिये. आप और आपकी पंचायत सरकार को पर्याप्त संवैधानिक शक्तियां प्रदत्त है. सिर्फ न्याय के साथ व्यवहार और न्याय करनी है. किसी के साथ पक्षपात या वर्गवाद न हो इसका ध्यान रखना होगा.
उन्होंने कहा पंचायत के फैसलों को थाना भी अनुपालन करें . मुख्यमंत्री ने कहा पंचायत के नोटिस भी चौकीदार तामिल करायेंगे. हो सके तो क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी पंचायती न्याय व्यवस्था में सहयोग करें और उपस्थित भी रहें. गांव की समस्या और मामले गांव की कचहरी में सलट जाये.
पंचायत न्यायाधीश की अपनी पगड़ी होगी, इजलास होगा, फर्नीचर होंगे, उनकी जरूरत के संसाधन भी उपलब्ध रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा इससे थानों का अनावश्यक लोड घटेगा. सभी चीजें मुख्यालय के न्यायालय जैसे होंगे. पंचायत से संबंधित मामलों को जिन थानों में भी जाय या मिले उसे तुरंत ट्रांसफर करें. पुलिस निदेशक पी के ठाकुर ने अपने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित करते निर्वाचित प्रतिनिधियों को विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा पंचायत ग्राम कचहरियों को प्रदत्त न्यायिक शक्तियों के तहत 45 तरह के मामलों की सुनवाई कर सकती है या फैसला सुना सकती है. उन्होंने कहा प्रति माह इस प्रकार के 17 हजार मामले आते हैं. जिसमें शराब बंदी के बाद करीब एक हजार से अधिक मामलों में कमी आयी है.
कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य विकास मंत्री श्रवण कुमार ने पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते कहा की सरकार पंचायती राज के तहत पंचायत में एक सक्षम सरकार देना चाहती है.
इस मौके पर इस्लामपुर विधायक चंद्रसेन, विधान पार्षद रीना यादव, राजगीर विधायक रवि ज्योति, डीएम् डॉ त्याग राजन, पुलिस अधीक्षक कुमार आशीश, डीडीसी कुंदन कुमार, अपर समाहर्ता पंचायती राज अधिकारी अभय कुमार सिंह, एसडीएम् लाल ज्योति नाथ साहदेव, डीएसपी संजय कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी लाल बाबू, पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार सिन्हा, रत्न किशोर झा, उदय शंकर, प्रभा कुमारी, पिंकी कुमारी, संतोस यादव, दिनेश मालाकार एवं सभी सीओ, बीडीओ मौजूद थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें