Advertisement
डेटा जमा नहीं करने पर पंचायत सचिवों पर होगी कार्रवाई
बिहारशरीफ : सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का डेटा अब तक जमा नहीं करने वालों पंचायत सचिवों पर कार्रवाई की जायेगी. विभाग द्वारा बार-बार आदेश देने के बाद कई पंचायत सचिवों द्वारा अब तक डेटा नहीं जमा किया गया है. ऐसे लोगों को डेटा जमा करने को कहा गया है. लाभुकों का बैंक खाता,आधार नंबर का पूरा […]
बिहारशरीफ : सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का डेटा अब तक जमा नहीं करने वालों पंचायत सचिवों पर कार्रवाई की जायेगी. विभाग द्वारा बार-बार आदेश देने के बाद कई पंचायत सचिवों द्वारा अब तक डेटा नहीं जमा किया गया है. ऐसे लोगों को डेटा जमा करने को कहा गया है.
लाभुकों का बैंक खाता,आधार नंबर का पूरा विवरण जमा करना होगा, तभी आगे पेंशन दी जायेगी. जिन लाभार्थी का विवरण नहीं जमा है, उसकी राशि रोक दी जायेगी. विवरण के साथ ही सहमति पत्र भी लाभुकों का से लिये जाने का आदेश दिया गया है.
सहमति पत्र में आधार संख्या, मोबाइल नंबर को भी भरकर दिये जाने का प्रावधान हैं. अब सभी लाभुकों का पेंशन का भुगतान बैंक के खाते में ही हस्तांतरित किया जायेगा. इसी को लेकर डेटा तैयार करने विभाग के साइट पर लोड किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement