बिहारशरीफ : वर्ल्ड हेरिटेज में नालंदा विश्वविद्यालय के प्राचीन खंडहर को शामिल होना जिले के लिए गौरव की बात है. खुशी जाहिर करने वालों को तांता लगा है.
लोजपा नगर अध्यक्ष छोटेलाल यादव ने कहा कि गौरव की बात है. नालंदा के कोने कोने में धरोहर है. खासकर प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय का इतिहास पूरे विश्व में अनोखा है. इसके जैसी संस्कृति पूरे विश्व में नहीं है. यहां की सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजा जाये तो मिसाल बन जायेगा.
इसी प्रकार राजद नेता पप्पू यादव,पूर्व मुखिया विजय कुमार यादव, कल्लू मुखिया ने कहा खुशी जाहिर की है. इसी प्रकार जदयू नेता मनोज कुमार तांती ने भी खुशी जाहिर की है.