हिलसा बस स्टैंड में बस पर चढ़ने के दौरान हुआ हादसा
Advertisement
करेंट से बसयात्री की मौत
हिलसा बस स्टैंड में बस पर चढ़ने के दौरान हुआ हादसा हिलसा : 11 हजार वोल्ट बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से बस की छत पर बैठे एक यात्री की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव निवासी मुकेश पाल के रूप में की गयी. घटना हिलसा […]
हिलसा : 11 हजार वोल्ट बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से बस की छत पर बैठे एक यात्री की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव निवासी मुकेश पाल के रूप में की गयी. घटना हिलसा बस स्टैंड की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हिलसा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव निवासी डोमन पाल के पुत्र मुकेश पाल (23 वर्ष) शुक्रवार को गांव के अन्य साथियों के साथ चेन्नई जाने के लिए घर से निकला था.
ट्रेन पकड़ने के लिए पटना जाने के लिए हिलसा बस स्टैंड में आकर बस की छत पर बैठने के लिए जा रहा था कि बस के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का बिजली प्रवाहित तार बना हुआ था. यात्री मुकेश पाल ने उक्त बिजली तार का ध्यान नहीं दिया, जिससे उसकी चपेट में आ गया.
युवक को करेंट लगते ही बस में बैठे अन्य यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. वहीं हादसे के बाद करेंट से झुलसे यात्री बस की छत पर तड़पता रहा. जहां बस चालक उक्त घायल यात्री को इलाज के लिए नहीं ले जाकर स्टैंड से कुछ दूरी पर गाड़ी लेकर घायल युवक को सड़क किनारे छोड़ कर बस लेकर भाग निकला. सड़क किनारे तड़पते देख राहगीरों ने उसे इलाज के लिए निजी क्लिनिक में ले गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष आरके झा दल-बल के साथ आये और शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष आरके झा ने बताया कि घटना बस चालक की लापरवाही से हुई है. मृतक के परिजन के बयान पर बस चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बस की पहचान हो गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement