29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1273 घरों में है शुष्क शौचालय

जानकारी. नगर निगम के सर्वे से हुआ खुलासा शहर की बुनियादी समस्याआें की अद्यतन स्थिति की जानकारी के लिए 15 जून से सर्वे का काम शुरू किया गया था. एक सप्ताह पहले कर्मी द्वारा सर्वे रिपोर्ट दे दी गयी है. इसके लिए शहर के 24 हजार घरों में से 4907 घरों में शौचालय नहीं है, […]

जानकारी. नगर निगम के सर्वे से हुआ खुलासा

शहर की बुनियादी समस्याआें की अद्यतन स्थिति की जानकारी के लिए 15 जून से सर्वे का काम शुरू किया गया था. एक सप्ताह पहले कर्मी द्वारा सर्वे रिपोर्ट दे दी गयी है. इसके लिए शहर के 24 हजार घरों में से 4907 घरों में शौचालय नहीं है, जबकि 1273 घरों में शौचालय तो पर शुष्क है.
बिहारशरीफ : आजादी के इतने साल के बाद भी शुष्क शौचालय की प्रथा कायम है. गरीबी कहे या मजबूरी. शहर के 1273 घरों में अब भी शुष्क शौचालय है. इसका खुलासा नगर निगम द्वारा किये गये सर्वे रिपोर्ट से हुआ. शहर की बुनियादी समस्याआें की अद्यतन स्थिति की जानकारी के लिए 15 जून से सर्वे का काम शुरू किया गया था. एक सप्ताह पहले कर्मी द्वारा सर्वे रिपोर्ट दे दी गयी है. इसके लिए शहर के 24 हजार घरों में से 4907 घरों में शौचालय नहीं है, जबकि 1273 घरों में शौचालय तो पर शुष्क है. हालांकि नगर निगम द्वारा शहर को खुले में शौच करने की प्रथा को समाप्त करने के काम किया जा रहा है. इस तरह का मामला आने पर नगर निगम भी हैरत में है.
180 कर्मियों को लगा कर किया गया सर्वे:
सात में से तीन शहरी क्षेत्र से ही संबंधित है. इसमें से नल जल, शौचालय व नली गली शामिल हैं. इसी को लेकर नगर निगम द्वारा बिंदु पर सर्वे कराया गया इसमें शौचालय, नलजल,नाली गली व बिजली कनेक्शन का सर्वे कराया गया. सर्वे के अनुसार कूल 61 80 घरों में शौचालय नहीं है. सर्वे काम में 180 सर्वेयर को लगाया गया था. इसमें नगर निगम के कमी, विकास मित्र, शिक्षक को लगाया गया था.
2196 घरों में बनाया जा रहा शौचालय:
स्वच्छ भारत के तहत नगर निगम द्वारा पहले से ही शहर के 2196 घरों में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें से 1409 लाभुकों को प्रथम व दूसरी किस्त भी दे दी गयी है. सामुदायिक से लेकर व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. एक शौचालय पर 12 हजार रुपये नगर निगम द्वारा दिये जाते हैं.
बनाया जायेगा एक्शन प्लान:
समस्या को नगर निगम द्वारा चिह्नित कर लिया गया है. बस अब एक्शन प्लान बना कर नगर विकास विभाग के पास भेजा जायेगा. विभाग द्वारा प्लनिंग को मंजूरी दिये जाने बाद कार्य को धरातल पर उतारा जायेगा. शहर के लोगों को बेहतर नागरिक सुविधा मिले इसके लिए सभी पहलुओं पर काम किया जायेगा.
क्या कहते हैं मेयर
सर्वेयर द्वारा दी गयी रिपोर्ट के अनुसार कार्य का प्राकलन बना कर विभाग के पास भेजा जायेगा. रिपोर्ट के आधार पर शहर में विकास कार्य किये जायेंगे. साथ ही समस्या का भी निबटारा किया जायेगा.
सुधीर कुमार, मेयर नगर निगम बिहारशरीफ
क्या कहते हैं अधिकारी
समस्याओं का समाधान करने में सर्वे रिपोर्ट का सहारा लिया जायेगा. शहर के हर घर का डाटा तैयार होने से काम करना और भी सहज हो जायेगा.
कौशल कुमार,नगर आयुक्त नगर निगम बिहारशरीफ
सर्वे रिपोर्ट एक नजर में
शहर में घरों की संख्या 42 700
बिना शौचालय का घर 6180
कच्ची सड़क 107.45 किलोमीटर
सड़क जहां नाली नहीं है148.45 किलोमीटर
नहीं है बिजली कनेक्शन3202 घरों में
पाइप लाइन विस्तार 22894 परिवारों तक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें