बिहारशरीफ : पीएचइडी के अधीक्षण अभियंता बाल्मिकी मंडल ने शनिवार को जिले में संचालित ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने नगरनौसा प्रखंड के कैला, महमदपुर, चंडी के रूखाई, नवादा, बेन के एकसारा तथा सैदपुर, हरनौत के कोलावां व नूरसराय प्रखंड की मुजफ्फरपुर पंचायत के परासी रविदास टोला, मेयार व कैड़ी का दौरा कर ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं के कार्यों को देखा.
उन्होंने विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को योजनाओं की सही प्रगति पर नजर रखने का निर्देश देते हुए कार्य में तेजी लाने को कहा. अधीक्षण अभियंता के इस दौरे में उनके साथ पीएचइडी, बिहारशरीफ के कार्यपालक अभियंता राजेश प्रसाद सिन्हा व हिलसा के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे.