बिहारशरीफ : पिछले पांच दिनों से श्रमिकों का जिला श्रम कार्यालय में निबंधन का कार्य बंद पड़ा है. निबंधन कराने के लिए दर्जनों लेबर रोज यहां पहुंच रहे हैं. जिले के विभिन्न प्रखंडों से कामगार श्रमिक पंजीयन कराने आते हैं. लेकिन, उनका पंजीयन कार्यालय की ओर से नहीं हो पा रहा है.
जिला श्रम अधीक्षक (सामान्य) और जिला श्रम अधीक्षक (कृषि) संभाग का यहां से अन्यत्र जिलों में सरकार ने तबादला कर दिया है. सरकार ने श्रम अधीक्षक सामान्य पद पर नयन रंजन की पोस्टिंग की है. लेकिन, अब तक उन्होंने विधिवत रूप से कार्यभार नहीं संभाला है. विभागीय कर्मियों का कहना है कि दो-तीन दिनों में नये श्रम अधीक्षक सामान्य अपना विधिवत रूप से कार्यभार संभाल लेंगे.