आक्रोश . दीपनगर के निजी अस्पताल की घटना
Advertisement
ऑपरेशन के बाद बच्चे की मौत, हंगामा
आक्रोश . दीपनगर के निजी अस्पताल की घटना तेउस (बरबीघा) निवासी धर्मेंद्र कुमार के बच्चे का जन्म के बाद से ही मल का रास्ता बंद था. बच्चे को आदित्य हॉस्पिटल में भरती कराया गया था. अस्पताल के चिकित्सक ने पूर्व में दो बार मल का रास्ता बनाने के लिए बच्चे का ऑपरेशन किया था. बीडीओ, […]
तेउस (बरबीघा) निवासी धर्मेंद्र कुमार के बच्चे का जन्म के बाद से ही मल का रास्ता बंद था. बच्चे को आदित्य हॉस्पिटल में भरती कराया गया था. अस्पताल के चिकित्सक ने पूर्व में दो बार मल का रास्ता बनाने के लिए बच्चे का ऑपरेशन किया था.
बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष ने परिजनों को कराया शांत
बिहारशरीफ : दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय मोड़ के पास स्थित आदित्य हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद एक साल के बच्चे की मौत पर परिजनों ने बुधवार को हंगामा किया. हॉस्पिटल के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बच्चे के परिजनों ने ऑपरेशन पर हुए खर्च की मांग की. बताया जाता है कि तेउस (बरबीघा) निवासी धर्मेंद्र कुमार के बच्चे का जन्म के बाद से ही मल का रास्ता बंद था. धर्मेंद्र के साले तिउरी निवासी कमलेश कुमार की सलाह पर बच्चे को आदित्य हॉस्पिटल में भरती कराया गया था. अस्पताल के चिकित्सक ने पूर्व में दो बार मल का रास्ता बनाने के लिए बच्चे का ऑपरेशन किया था.
तीसरी बार बुधवार को ऑपरेशन किया गया था. इस ऑपरेशन के बाद बच्चे का पेट फूलने लगा और उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी और मौत हो गयी. घटना के बाद परिजन हंगामा करने लगे. ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक ने हंगामा कर रहे परिजनों को केवल एंबुलेंस खर्च एवं आज के ऑपरेशन का खर्च माफ करने का आश्वासन दिया,
मगर मृतक बच्चे के परिजन नहीं माने. घटना की सूचना मिलने पर सदर बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और नाराज परिजनों को समझा-बुझा कर शांत कराया. इसके बाद बच्चे के शव को लेकर परिजन चले गये. परिजनों को अधिकारियों ने इस मुद्दे पर बात करने के लिए गुरुवार को बुलाया है.
क्या कहते हैं चिकित्सक :
मरीज को मंगलवार को ही पटना के लिए रेफर कर दिया गया था. मरीज के परिजनों ने अपनी मजबूरी बताते हुए ऑपरेशन यहीं करने को कहा था. उन्होंने कहा कि इस मामले में उसके परिजन के स्थान पर दूसरे लोगों ने तूल देकर हंगामा कराया है.
डॉ. आशुतोष कुमार, चिकित्सक, आदित्य हॉस्पिटल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement