25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों की बारिश से शहर पानी-पानी

बिहारशरीफ : मंगलवार शाम से हो रही झमाझम बारिश से शहर पूरी तरह पानी-पानी हो गया है. शहर की कई मुख्य सड़कों पर पानी भर गया है. कई गलियां पानी से लबालब हो गयीं हैं. बुधवार दोपहर बाद तक रुक-रुक कर बारिश होती रही. इससे शहर वासियों की परेशानियों में जहां इजाफा हो गया वहीं […]

बिहारशरीफ : मंगलवार शाम से हो रही झमाझम बारिश से शहर पूरी तरह पानी-पानी हो गया है. शहर की कई मुख्य सड़कों पर पानी भर गया है. कई गलियां पानी से लबालब हो गयीं हैं. बुधवार दोपहर बाद तक रुक-रुक कर बारिश होती रही. इससे शहर वासियों की परेशानियों में जहां इजाफा हो गया वहीं मौसम सुहाना हो गया. खेत पानी से भर गये हैं.
शहर के धनेश्वर घाट स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के पास, बिजली कॉलोनी, श्रम कल्याण केंद्र, एसपी आवास, अंबेर, भैंसासुर, कमरूद्दीनगंज , शिवपुरी सहित शहर के कई मोहल्लों में ठेहुना भर पानी जमा हो गया है. इससे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हुयी. और तो और पुलिस अधीक्षक आवास में भी पानी भर गया है.
सड़क पर बहने लगा नालियों का पानी
दो दिनों की बारिश ने शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है. झमाझम बारिश से शहर की नलियों में उफान आ गया. नलियों का गंदा पानी सड़कों पर आ गया. लोगों को इस गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा. लोगों ने इसी रास्ते से होकर मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की, जबकि लोग इन्ही रास्तों से होकर नमाज पढ़ने के लिए मसजिदों में गये.
बच्चों ने उठाया बारिश का मजा
इन परेशानियों के बीच बच्चों ने बारिश का भरपूर मजा लिया. बारिश के कारण कई बच्चे स्कूल नहीं जा सके. कुछ बच्चे स्कूल गये तो लौटते वक्त बारिश का लुत्फ उठाते नजर आये. बारिश के कारण नौकरी पेशा लोगों को अपने दफ्तरों में पहुंचने में विलंब हुआ.
किसानों ने ली राहत की सांस
बारिश की आस में लगातार आसमान की ओर निहार रहे किसानों ने बारिश होने पर राहत की सांस ली है. किसान खेती-बाड़ी में जुट गये हैं. बारिश से खेतों में पानी होने से धान के बिचड़े बोने के काम में तेजी आ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें