Advertisement
चंडी अंचल के पूर्व राजस्व कर्मी बरखास्त
बिहारशरीफ : दो वर्षों पहले जिले के चंडी अंचल कार्यालय में तैनात राजस्व कर्मचारी रामानुज प्रसाद सिंह को डीएम डॉ.त्याग राजन ने बरखास्त कर दिया है. निगरानी ने उन्हें वर्ष 2014 में रुपये लेते हुए पकड़ा था. उन्होंने कहा कि आदेश आने के बाद कार्रवाई की गयी है. इसी प्रकार कार्यों में उदासीनता के आरोप […]
बिहारशरीफ : दो वर्षों पहले जिले के चंडी अंचल कार्यालय में तैनात राजस्व कर्मचारी रामानुज प्रसाद सिंह को डीएम डॉ.त्याग राजन ने बरखास्त कर दिया है. निगरानी ने उन्हें वर्ष 2014 में रुपये लेते हुए पकड़ा था. उन्होंने कहा कि आदेश आने के बाद कार्रवाई की गयी है. इसी प्रकार कार्यों में उदासीनता के आरोप में कतरीसराय के एएनएम सोनी कुमारी को पीएचसी इस्लामपुर व स्वीटी कुमारी को पीएचसी सरमेरा स्थानांतरित कर दिया गया है.
डीएम ने सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को पूरे मनोयोग से आमजनों के कार्यों को करने को कहा है. साथ ही जनता की समस्याओं का समाधान करने का आदेश दिया है. कार्य में लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement