करायपरशुराय (नालंदा) : सुप्तावस्था में मां से बिछड़ा एक वर्षीय बालक की मौत कुएं में गिर जाने से हो गयी. घटना करायपरशुराय के नेसरा गांव की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करायपरशुराय थाना क्षेत्र के नेसरा गांव में वृहस्पतिवार देव स्थल के पास अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया था.
इसी देव स्थान के बगल निवासी विमलेश यादव के पत्नी अपने एक वर्षीय पुत्र धनपत कुमार को साथ में लकर सो रही थी कि मां की सुप्तावस्था में बालक घुसक-घुसक कर पास में रहे कुएं के पास चला गया और किसी तरह बालक कुएं में गिर गया. जब मां की नींद खुला तो अपने पुत्र के खोजबीन करना शुरू किया जहां काफी समय बाद देखा कि पास में रहे कुएं में गिरा हुआ है.
ग्रामीणों ने कुएं से बालक को निकाला और आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करायपरशुराय ले गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित बताया इस घटना को बाद गांव में संचालित अखंड कीर्तन को बंद कर दिया गया.