गैस भरने के विवाद में दुकानदार व लॉज के छात्र भिड़े
Advertisement
पत्थरबाजी, चाकूबाजी के साथ हुई फायरिंग, तीन जख्मी
गैस भरने के विवाद में दुकानदार व लॉज के छात्र भिड़े बिहारशरीफ : बिहार थाना क्षेत्र के गढ़ पर मोहल्ले में रसोई गैस को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच गुरुवार को जमकर मारपीट हुई. चाकूबाजी व फायरिंग भी की गयी. मारपीट में तीन लोग जख्मी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए […]
बिहारशरीफ : बिहार थाना क्षेत्र के गढ़ पर मोहल्ले में रसोई गैस को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच गुरुवार को जमकर मारपीट हुई. चाकूबाजी व फायरिंग भी की गयी. मारपीट में तीन लोग जख्मी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि गढ़ पर मोहल्ले में स्थित पतुआना लॉज के छात्रों का एक दुकानदार से विवाद हुआ था, जिसमें छात्रों ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी.
बीच-बचाव करने आये लोगों के साथ भी मारपीट की गयी. दुकानदार रणधीर कुमार जान बचाने के लिए भागते हुए गढ़ पर निवासी खुगढ़ सिंह के मकान में जा घुसा. पीछा करते हुए छात्र वहां भी जा धमके और जमकर पथराव किया एवं गोली चलायी. चाकूबाजी में सुगढ़ सिंह का पुत्र अरविंद, दुकानदार रणधीर कुमार व दीपू कुमार घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. पुलिस घायलों का बयान लेने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement