युवती को लेकर भाग रहे चार युवकों को पुलिस ने दबोचा
Advertisement
परिवर्तन योजना से लेकर प्रोजेक्ट विद्या व हरा परिसर, हरा परिवार योजना का अगले माह होगा शुभारंभ
युवती को लेकर भाग रहे चार युवकों को पुलिस ने दबोचा बेन (नालंदा) : स्थानीय पुलिस ने बुधवार की देर रात्रि एक युवती को लेकर बोलेरो से भाग रहे चार युवकों को धर दबोचा. पुलिस रात्रि गश्ती में निकली थी कि देवरिया की ओर से एक बोलेरो को तेजी से आता देख पुलिस को शक […]
बेन (नालंदा) : स्थानीय पुलिस ने बुधवार की देर रात्रि एक युवती को लेकर बोलेरो से भाग रहे चार युवकों को धर दबोचा. पुलिस रात्रि गश्ती में निकली थी कि देवरिया की ओर से एक बोलेरो को तेजी से आता देख पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने जब बोलेरो को रोक कर जांच की, तो उस पर चार युवकों के साथ एक युवती बैठी मिली.
पुलिस ने युवती सहित चारों युवकों को रात्रि में ही थाने लाकर गहन पूछताछ की. पूछताछ में युवती को भगा कर ले जाने के मामले का खुलासा हुआ है. देवरिया गांव निवासी कमलेश चौधरी के पुत्र नवीन का गांव ही की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. नवीन चौधरी ने पुलिस को बताया कि उसने युवती से कोर्ट मैरिज किया है. पुलिस ने जब कागजात देखा, तो वह नोटरी पब्लिक द्वारा जारी था.
बुधवार की रात्रि नवीन चौधरी गांव के ही विकास कुमार के साथ युवती को भगाने का प्लान बनाया. उसने एक बोलेरो को भाड़े पर बिहारशरीफ से लिया. गाड़ी मालिक को बिना बताये ड्राइवर ने भाड़ा कर लिया और बेन चला गया. यह बोलेरो बिहारशरीफ के झींगनगर मोहल्ले की है.
पुलिस ने युवती के माता-पिता को घटना की जानकारी देते हुए थाना बुलाया. युवती के परिजन थाना पहुंचे, मगर लोक-लाज के डर से युवती के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया, जबकि हिरासत में लिये गये चारों युवकों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement