Advertisement
मतगणना केंद्र पर हुई रोड़ेबाजी, पुलिस ने खदेड़ा
प्रत्याशी के समर्थकों ने किया हंगामा उपद्रव कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ कर भगाया बिहारशरीफ/नगरनौसा : पंचायत चुनाव के मतगणना के चौथे दिन मतगणना केंद्र स्थानीय बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में रामपुर पंचायत के एक मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने जम कर हंगामा किया. मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मतगणना […]
प्रत्याशी के समर्थकों ने किया हंगामा
उपद्रव कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ कर भगाया
बिहारशरीफ/नगरनौसा : पंचायत चुनाव के मतगणना के चौथे दिन मतगणना केंद्र स्थानीय बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में रामपुर पंचायत के एक मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने जम कर हंगामा किया. मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मतगणना केंद्र पर रोड़ेबाजी की तथा एनएच 30 ए को नगरनौसा बाजार में जाम कर दिया.
बताया जाता है कि रामपुर पंचायत की मतगणना के दौरान मुखिया प्रत्याशी रामानंद के काउंटिंग एजेंट ने हल्ला कर दिया कि हमारे प्रतिनिधि तीन वोट से जीत गये. अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के चुनाव जीत जाने की बात सुन कर शिवशंकर गोप के समर्थकों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया.
मतगणना केंद्र के बाहर खड़े समर्थकों ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इधर शिव शंकर गोप ने रिटर्निंग ऑफिसर को को आवेदन देकर दोबारा मतगणना कराये जाने की मांग की. प्राप्त आवेदन के आधार पर रिटर्निंग ऑफिसर ने फिर से मतों की गणना करायी, जिसमें शिव कुमार गोप तीन मतों से विजयी हुए. इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मुखिया प्रत्याशी शिव शंकर गोप के तीन मतों से जीत जाने की घोषणा कर दी.
इसके बाद मुखिया प्रत्याशी रामानंद प्रसाद ने फिर से मतगणना कराने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर को आवेदन दिया. इस आवेदन के आधार पर एक बार फिर से रामपुर पंचायत के मतों की गिनती हुई. इस बार की गिनती में शिव शंकर गोप छह मतों से विजयी हुए. काउंटिंग, री-काउंटिंग के दौरान दोनों मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों में ऊहापोह की स्थिति बनी रही. कभी इस प्रत्याशी के समर्थक उग्र हो रहे थे तो कभी उस प्रत्याशी के. मुखिया प्रत्याशी शिव शंकर गोप के समर्थकों के उत्पात से एनएच 30 ए पर करीब आधे घंटे तक जाम लग गया. जिसके कारण पटना व बिहारशरीफ जाने वाली गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
सड़क जाम की सूचना पर एसडीओ अजीत कुमार, एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, सीओ कुमार विमल प्रकाश, नगरनौसा के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, दंगा नियंत्रण पुलिस मौके पर पहुंचे और मतगणना केंद्र पर उपद्रव मचा रहे लोगों को खदेड़ कर भगाया. इसके बाद मामला शांत हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement