18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिरदला बाजार में पानी की समस्या गहरायी

खराब चापाकलों की नहीं करायी गयी मरम्मत मुख्यमंत्री चापाकल योजना का सिरदला को नहीं मिला लाभ सिरदला : बाजार में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लोगों को प्यास बुझाने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. सालों भर सिरदला बाजार को पानी उपलब्ध करानेवाला नवादा स्टैंड का चापाकल भी खराब पड़ा हुआ […]

खराब चापाकलों की नहीं करायी गयी मरम्मत

मुख्यमंत्री चापाकल योजना का सिरदला को नहीं मिला लाभ
सिरदला : बाजार में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लोगों को प्यास बुझाने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. सालों भर सिरदला बाजार को पानी उपलब्ध करानेवाला नवादा स्टैंड का चापाकल भी खराब पड़ा हुआ है. सार्वजनिक स्थानों पर लगे चापाकल को खराब रहने से पेयजल के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है. कहने को तो यहां सार्वजनिक स्थानों पर कई चापाकल हैं. परंतु, एक भी चापाकल कारगर नहीं है.
ग्रामीणों के अथक प्रयास के बावजूद सिरदला बाजार में पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक यह स्थिति कमोवेश सालों भर बनी रहती है. बाजार के पूर्वी छोर पर बैंक के आगे चापाकल का पानी पीने लायक नहीं है. दर्जनों निजी चापाकल का पानी खारा है और जलस्तर में गिरावट के कारन वे सुख चुके हैं.
नतीजा दुकानदारों के साथ ग्राहकों को पेयजल के लिए फजीहत झेलनी पड़ती है. बाजार में समीपवर्ती गावों से खरीदारी करने आनेवाले ग्रामीणों को प्यास लगने पर चाय नास्ता दुकानदारो की चिरौरी करनी पड़ रही है. वहीं, यात्रियों को भी पेयजल के लिए काफी मुसीबत झेलनी पड़ती है. सिरदला बाजार का चापाकल खराब रहने के कारण उन्हें अपनों घरों से पानी लाना पड़ता है. स्थानीय लोगो का कहना है की मुख्यमंत्री चापाकल योजना से कई गावों में चापाकल गाड़े गये हैं.
परंतु सिरदला बाजार इससे अछूता है. सिरदला बाजार के नवल लाल,नरेश पान दुकानदार, नवल सिंह, जितेंद्र कुमार, प्रकाश शर्मा, अशोक यादव पैन दुकानदार आदि ने बताया कि सिरदला बाजार में कमोबेश सालों भर पेयजल की समस्या है. मगर, इसके निदान के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. इधर, बाजार में खरीदारी करने पहुंचे चौबे के शांति देवी,पूजा देवी, सरस्वती देवी, कुशाहन के सुशीला देवी, आशा देवी,
रामाशीष प्रसाद सचिन राजवंशी आदि कहते है कि सिरदला बाजार में प्यास बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. पीएचइडी के एक अधिकारी ने बताया कि सिरदला बाजार में खराब पड़े चापाकलों को शीघ्र मरम्मत करायी जायेगी. सिरदला में लगभग 50 से 60 चापाकलों की मरम्मत की जा चुकी है. सिरदला बाजार में नियमित पेयजल आपूर्ति के लिए करवाई की जा रही है. जल्द ही फ्लोरिड मुक्त पानी उपलब्ध कराने को मूर्त रूप दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें