मिलावट पाये जाने पर संबंधित विक्रेताओं पर होगी कार्रवाई
Advertisement
खाद्य पदार्थों की टीम करेगी जांच, हड़कंप
मिलावट पाये जाने पर संबंधित विक्रेताओं पर होगी कार्रवाई शीघ्र करेगी टीम छापेमारी बिहारशरीफ : खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले अब हो जाएं होशियार. मिलावट करने वालों पर कार्रवाई के लिए छापेमारी टीम गठित होने वाली है. टीम के अधिकारी ऐसे लोगों को चिहिंत करने के लिए जल्द ही जिले में छापेमारी अभियान शुरू […]
शीघ्र करेगी टीम छापेमारी
बिहारशरीफ : खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले अब हो जाएं होशियार. मिलावट करने वालों पर कार्रवाई के लिए छापेमारी टीम गठित होने वाली है. टीम के अधिकारी ऐसे लोगों को चिहिंत करने के लिए जल्द ही जिले में छापेमारी अभियान शुरू किया जायेगा. अगर जांच के दौरान खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट पायी गयी तो संबंधित विक्रेता कार्रवाई की जद में आ जाएंगे. टीम के अधिकारी व सदस्य विभिन्न होटलों जहां पर भोजन देने की व्यवस्था है,
मिठाई दुकानों,शीतल पेय विक्रेताओं समेत अन्य खाद्य पदार्थों से जुड़ी दुकानों में छापेमारी दल सघन रूप से जांच करेगी. छापेमारी टीम के अधिकारी खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए संग्रह करेंगे.
संग्रहित खाद्य पदार्थों के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजी जाएगी. प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त हो जाने के बाद अगर उसमें मिलावट की पुष्टि होती है तो संबंधित दुकानदारों व विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. खाद्य पदार्थ के प्रमंडलीय फूड सेफ्टी अफसर नारायण राम ने बताया कि बहुत जल्द ही टीम गठित कर जिले में छापेमारी अभियान की शुरुआत की जाएगी. टीम गठित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
यह अभियान क्रमबद्ध तरीके से जिले के बाजारों में चलाया जाएगा. अभियान के दौरान टीम के सदस्य द्वारा संबंधित दुकानों से खाद्य व शीतल पेय पदार्थों के नमूने लिये जाएंगे. उन्होंंेने बताया कि लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिले इसी उद्देश्य से यह जांच अभियान जिले में चलाया जाएगा. मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी. श्री राम ने बताया कि यह अभियान निकट दिनों में चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement