सोनबरसा : स्थानीय ट्राइसेम भवन में रविवार को खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन बीडीओ कामिनी देवी, कृषि वैज्ञानिक डा सच्चिदानंद प्रसाद व आत्मा के निदेशक देवनारायण साहू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर किसान पंचेलाल राय, राम कैलाश यादव, सीताराम यादव व रामप्रताप मंडल ने बीएओ मणिरौशन शर्मा के अनुपस्थित रहने पर कड़ी आपत्ति जतायी. किसानों का कहना था
कि बीएओ माह में एक-दो बार ही प्रखंड क्षेत्र में आते हैं. यहां नियमित बीएओ की जरूरत है. बीडीओ ने किसानों को शांत कराया. मौके पर कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को श्रीविधि से धान की खेती करने के अलावा कम खर्च में अधिक पैदावार के लिए शंकर धान की खेती करने की बात कही. वैज्ञानिक द्वारा किसानों को खेती के तरह-तरह के गुर सिखाये गये. महोत्सव में किसान सलाहकार शकील अहमद व गौरीशंकर प्रसाद समेत अन्य शामिल हुए.