29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीज के परिजनों ने किया हंगामा, आक्रोश

थाने में डॉक्टर व मरीज के परिजनों के बीच हुआ समझौता बिहारशरीफ : स्थानीय रहुई रोड स्थित भदवा गांव निवासी वीरेंद्र प्रसाद ने रविवार को स्थानीय मंगला स्थान स्थित एक निजी नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया. रवींद्र प्रसाद ने आरोप लगाया कि उसने अपनी भतीजी का अपेंडिक्स का ऑपरेशन डाॅ नवीन के यहां कराया […]

थाने में डॉक्टर व मरीज के परिजनों के बीच हुआ समझौता

बिहारशरीफ : स्थानीय रहुई रोड स्थित भदवा गांव निवासी वीरेंद्र प्रसाद ने रविवार को स्थानीय मंगला स्थान स्थित एक निजी नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया. रवींद्र प्रसाद ने आरोप लगाया कि उसने अपनी भतीजी का अपेंडिक्स का ऑपरेशन डाॅ नवीन के यहां कराया था.
तीन दिनों के बाद मरीज को जांडिस होने की बात कहकर डॉक्टर ने रोगी को जगदीश हॉस्पीटल पटना रेफर कर दिया, जबकि डॉक्टर द्वारा किसी प्रकार का कागजात उन्हें नहीं दिया गया. जगदीश हॉस्पीटल से उनके रोगी को पटना के ही गैलेक्सी हॉस्पीटल में रेफर कर दिया. मरीज अभी गैलेक्सी हॉस्पीटल के आइसीयू में भर्ती है. मरीज के चाचा ने बताया कि उनके मरीज का ऑपरेशन स्मार्ट कार्ड के माध्यम से की गयी है.
डा. नवीन पर आरोप लगाते हुये वीरेंद्र प्रसाद का कहना था कि मरीज को जब बिहारशरीफ से पटना रेफर किया गया तो केवल एक परिजन के डाॅ साहब के कंपाउंडर द्वारा साथ में ले जाया गया. हंगामे की खबर सुनकर लहेरी पुलिस मौके पर पहुंची और मरीज के परिजनों व चिकित्सकों को थाने में बुलाकर दोनों में समझौता कराया गया. ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक ने मरीज के परिजनों को सभी कागजात उपलब्ध कराये जाने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें