18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में महिला की मौत

राजगीर के सुदामा पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा मारुति सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे राजगीर : राजगीर के सुदामा पेट्रोल पंप के पास सोमवार की अहली सुबह करीब पौने चार बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने मारुति कार में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में मारुति कार पर सवार युवती प्रतिमा कुमारी […]

राजगीर के सुदामा पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा

मारुति सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे
राजगीर : राजगीर के सुदामा पेट्रोल पंप के पास सोमवार की अहली सुबह करीब पौने चार बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने मारुति कार में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में मारुति कार पर सवार युवती प्रतिमा कुमारी 18 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मारुति पर सवार सभी लोग दानापुर खगौल से राजगीर आ रहे थे. जैसे ही उनकी मारुति कार सुदामा पेट्रोल पंप के समीप पहुंची,
विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने मारुति में जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया. इस दुर्घटना में मारुति पर सवार सोनू कुमार,संदीप कुमार,शोभा कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है.
मारुति सवार सभी लोग एक ही परिवार के बताये जाते हैं. मृतका प्रतिमा कुमारी घायल सोनू की बहन थी, जबकि घायल सोनू ने बताया कि राजगीर में एक पूजा कराने के लिए परिवार के सभी लोग मारुति से राजगीर आ रहे थे. इसी दौरान ट्रक-मारुति में टक्कर मार फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें