बिहारशरीफ : एमएलसी द्वारा पत्रकार को धमकी देने के मामले में एसपी कुमार आशीष ने कहा कि आरोपित युवकों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. एसपी ने कहा कि हीरा बिंद के मोबाइल का सीडीआर निकाला गया, जिसमें 19 मई की सुबह आठ बजे से 12 बजे तक मोबाइल का लोकेशन बड़ी पहाड़ी,
गया मोड़, पटना का मिला. एमएलसी हीरा बिंद का कोई अपराधिक इतिहास भी नहीं है और न ही थाने में उनके खिलाफ कोई शिकायत ही दर्ज है. धमकी देने के आरोप में चार युवकों को पकड़ा गया था, जिसे पत्रकार से पहचान करायी गयी. लेकिन, युवकों की पहचान नहीं की गयी.