गिरियक : थाना क्षेत्र के पावापुरी मोड़ से पिछले 03 मई को अचानक गायब हुई महिला को गिरियक एवं कतरीसराय की पुलिस ने 19 मई को मो. जावेद के गांव भागलपुर के बरहपुरा गांव से बरामद कर गिरियक थाना लायी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पावापुरी से उक्त महिला का गायब होने के बाद पावापुरी सहायक थाना में महिला के पति पंकज कुमार ने एक मामला दायर किया था. इस पर काफी हो हल्ला होता रहा,
यहां तक कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी पावापुरी आकर पीड़ित परिवार के परिजनों से मिले थे. इस मामले में एक एएसआइ अशोक कुमार सिंह भी निलंबित किये जा चुके हैं. मामला जब उच्च स्तरीय हुआ तब जिला के आलाधिकारी के निर्देश पर गायब हुई बिंदु देवी की खोजबीन शरू हुई, तब जिला के आलाधिकारी के निर्देश पर कायब हुई बिंदु देवी की खोजबीन शुरू हुई. इस खोजबीन को गिरियक थानाध्यक्ष महेश कुमार व कतरीसराय थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने अहम रोल निभाते हुए 17 दिन से गायब महिला को भागलपुर के बरहपुरा गांव से बरामद कर लिया.
बरामद महिला को 164 के तहत बिहारशरीफ न्यायालय भेजा गया है. इस संबंध में गिरियक थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि महिला गायब होने पर मोबाइल से हुई बात के आधार पर मोबाइल के लोकेशन लिया गया और मो. जावेद के साथ पावापुरी की महिला की बरामदगी की गयी. 17 दिनों के बाद न्यायालय में दर्ज बयान से खुलासा होगा.