मरीजों के इलाज में होगी सहूलियत, कई विशेषज्ञ डॉक्टर भी शामिल
Advertisement
जिले में 46 नये चिकित्सकों की हुई पदस्थापना
मरीजों के इलाज में होगी सहूलियत, कई विशेषज्ञ डॉक्टर भी शामिल बिहारशरीफ : जिले में चिकित्सा व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी. लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने नालंदा जिले में 46 नये चिकित्सकों की पोस्टिंग की है. जिले में पदस्थापित किये गये डॉक्टरों की सूची सिविल सर्जन को उपलब्ध करा […]
बिहारशरीफ : जिले में चिकित्सा व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी. लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने नालंदा जिले में 46 नये चिकित्सकों की पोस्टिंग की है. जिले में पदस्थापित किये गये डॉक्टरों की सूची सिविल सर्जन को उपलब्ध करा दी गयी है. पदस्थापित चिकित्सकों में से कई विशेषज्ञ डॉक्टर भी शामिल हैं. नये डॉक्टरों की पदस्थापना किये जाने से जिले में डॉक्टरों की कमी काफी हद तक कम हो जायेगी.
सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी तक पोस्टिंग : राज्य स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सदर अस्पताल से लेकर अनुमंडलीय,रेफरल अस्पतालों में डॉक्टरों की पोस्टिंग की है. इतना ही नहीं ग्रामीण लोगों को भी सरल व सुलभ तरीके से चिकित्सा सेवा मिले इसका भी सरकार ने ध्यान रखा है.
कई चिकित्सकों का अन्य जिलों में हुआ तबादला : सरकार द्वारा की गयी चिकित्सकों की पोस्टिंग व तबादले में जिले के कई चिकित्सकों का यहां से दूसरे जिलों में भी स्थानांतरण हो गया है. राज्य सरकार के राज्य स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से जारी सूची के मुताबिक सदर अस्पताल के चिकित्सक डा. मनोज कुमार का नवादा, डा. श्रीकांत का नवादा, डा. प्रियरंजन का शेखपुरा तबादला हुआ है.
इसी प्रकार चिकित्सक डॉ. फैसल अरशद का बरबीघा तथा डा. नूर फातिमा का बरबीघा अस्पताल में पदस्थापना की गयी है. इसी तरह कई अन्य चिकित्सकों का भी स्थानांतरण जिले से बाहर किया गया है.
सदर अस्पताल में तीन चिकित्सक हुए प्रतिनियुक्त
सदर अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था को और भी सुव्यवस्थित करने के लिए सिविल सर्जन डा. सुबोध प्रसाद सिंह ने जिले के तीन चिकित्सकों को सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्ति की है. प्रतिनियुक्त होने वाले चिकित्सकों में बिहारशरीफ सदर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राकेश कुमार,
हरनौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा. रमेंद्र कुमार व राजगीर पीएचसी के अंतर्गत अमीरगंज अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा. अनिल कुमार शामिल हैं. प्रतिनियुक्त किये गये चिकित्सक डा. राकेश कुमार सदर पीएचसी के प्रभारी का काम भी देखते रहेंगे. इस संबंध में सिविल सर्जन डा. सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त किये गये चिकित्सकों को निर्देश दिया गया है कि अविलंब योगदान देकर रोस्टर के मुताबिक ड्यूटी करना सुनिश्चित करें.
मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने में तत्पर रहे. सिविल सर्जन डा. सिंह ने बताया कि जिले में पदस्थापित नये चिकित्सकों के अस्पतालों का आवंटन राज्य स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से ही कर दिया गया है. इन नवपदस्थापित चिकित्सकों की पदस्थापना से जिले में चिकित्सा व्यवस्था और भी सुदृढ़ हो सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement