ग्रामीणों ने विधायक को सुनायी अपनी दुख भरी दास्तां
Advertisement
विधायक ने की पीड़ित लोगों से मुलाकात
ग्रामीणों ने विधायक को सुनायी अपनी दुख भरी दास्तां ग्रामीणों ने कहा, घर से निकलना है मुश्किल रात्रि में आरोपित के साथ घरों में दस्तक देती है पुलिस गांव के मर्द डर से कर गये हैं पलायन बिहारशरीफ : बिहारशरीफ के विधायक डॉ. सुनील कुमार मंगलवार को सिपाह गांव पहुंचे और शमसान की भूमि को […]
ग्रामीणों ने कहा, घर से निकलना है मुश्किल
रात्रि में आरोपित के साथ घरों में दस्तक देती है पुलिस
गांव के मर्द डर से कर गये हैं पलायन
बिहारशरीफ : बिहारशरीफ के विधायक डॉ. सुनील कुमार मंगलवार को सिपाह गांव पहुंचे और शमसान की भूमि को लेकर हुए विवाद की ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की. गांव की महिलाएं व पुरुषों ने बताया कि घटना के बाद से गांव के मर्द पुलिस के डर से पलायन कर गये हैं.
सब्जी तोड़ने के लिए खेतों में जाने व सब्जी बेचने के लिए जाने-आने वालों से दूसरे गुट के लोगों द्वारा मारपीट की जाती है. 35 लोगों को नामजद व 100 अज्ञात लोगों को दूसरी गुट द्वारा अभियुक्त बना दिया गया है. पुलिस किस बेगुनाह को केस में फंसा देगी, इसके डर से लोग गांव से भाग गये हैं. रात्रि में पुलिस दूसरे गुट के आरोपितों को साथ लेकर घर-घर जाकर दरवाजा खटखटाया जाता है. लोगों के साथ मारपीट की जाती हे.
गांव के सुबोध केवट ने विधायक को बताया कि सोमवार की संख्या में वह गांव के बाहर शौच करने गया था. छह -सात की संख्या में रहे दूसरे गुट के लोगों द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया और मुंह ढंक कर उस पर ईंट-पत्थर से हमला किया गया. एक व्यक्ति हाथ में चाकू लेकर उस पर हमला कर दिया. शरीर पर जख्मों के निशान दिखाते हुए बताया कि इस घटना के समय पुलिस घटना स्थल से महज 20 मीटर की दूरी पर थी. सभी लोग नदी की ओर भाग गये. विधायक ने इस घटना पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस दो-तीन दिनों के अंदर कोई कार्रवाई नहीं करती है, तब इस मामले को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन छेड़ा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement