श्मशान की भूमि पर माफियाओं की नजर
Advertisement
भूमि विवाद में गोलीबारी, दो रेफर
श्मशान की भूमि पर माफियाओं की नजर घेराबंदी का एक गुट कर रहा विरोध बिहारशरीफ : दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह गांव जमीन विवाद को लेकर दो गुओं में कई राउंड गोलीबारी की गयी. इस गोदीबारी की घटना में दो लोग जख्मी हुए हैं. दोनों घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति […]
घेराबंदी का एक गुट कर रहा विरोध
बिहारशरीफ : दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह गांव जमीन विवाद को लेकर दो गुओं में कई राउंड गोलीबारी की गयी. इस गोदीबारी की घटना में दो लोग जख्मी हुए हैं. दोनों घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. घटना का कारण गांव में स्थित शमशान की भूमि को माना जा रहा है. ग्रामीणों की मानें तो शमशान की भूमि का हो रहे अतिक्रमण को लेकर शुक्रवार को मापी करायी गयी थी.
एक गुट द्वारा इस शमशाम की भूमि को कब्जाने की साजिश हो रही थी, जिसका गांव के ही दूसरे गुट द्वारा विरोध किया जा रहा था. जमीन की मापी के बद ही एक गुट द्वारा शुक्रवार की संध्या से गोलीबारी की जा रही थी. शनिवार की अहले सुबह खेतों से हरी सब्जी तोड़ कर आसपास के गांवों के किसान बाजार समिति जा रहे थे, उन पर भी गोली चलायी गयी. शनिवार को दर्जनों राउंड गोलीबारी की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गोलीबारी के दौरान बंदूक की नली फटने से चक रसलपुर निवासी दीपलाल यादव व संतोष कुमार जख्मी हो गये, जबि सदर अस्पताल में जख्मी ने आपसी विवाद में गोलीबारी कर घायल कर दिये जाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में एसपी कुमार आशीष ने बताया कि सिपाह की घटना दो गुटों में आपसी वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम है. शुक्रवार को मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस दोनों गुटों में सुलह करा कर 12 लोगों से बांड भरवाया. था. एक गुट विवादित जमीन से बालू निकालता है. दूसरा गुट इसका विरोध करता है. इस मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. गांव में तनाव को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिये गये है. स्थिति पर नजर रखी जा रही है. गांव में स्थिति सामान्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement