करायपरशुराय : गैर मजरूआ जमीन को लेकर बीते शुक्रवार की देर शाम को दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना चिकसौरा थाना क्षेत्र के दामोदपुर गांव की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दामोदपुर गांव निवासी शिवलाल यादव एवं द्वारिका यादव के बीच पूर्व से चले आ रहे
गैर मजरूआ जमीन के विवाद को लेकर शुक्रवार की देर शाम को दोनों गुट आपस में भिड़ गये. दोनों गुटों द्वारा लाठी रड से एक दूसरे पर प्रहार करने लगा. जहां इस झड़प के दौरान एक पक्ष से शिव लाल यादव, दिनेश यादव, गजेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, रजयंती देवी तथा दूसरे पक्ष से विनोद यादव, पंकज यादव, सूरज कुमार, अहिल्या देवी, पूनम कुमारी, शांति देवी तथा राधिका कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा एक-दूसरे के विरुद्ध अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.