रहुई : बुधवार की देर रात्रि आये भीषण आंधी-पानी में रहुई प्रखंड मुख्यालय स्थित एक पेट्रोल पंप का छज्जा गिर गया. छज्जे के नीचे खड़े एक ऑटो व दो टाटा एसी सवारी गाड़ी इसके मलबे में दबकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. संयोगवश उस समय उक्त स्थान पर कोई व्यक्ति नहीं था अन्यथा किसी की जान भी जा सकती थी.
पेट्रोल पंप संचालक बबलू कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप के पास अक्सर आस-पड़ोस के लोग बिना अनुमति के वाहन खड़ा कर देते हैं. इसी तरह बुधवार को भी वहां पर तीन गाडि़यां खड़ी की गयी थी. छज्जे के नीचे दबने से तीनों गाडि़यां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुयी है. वहीं पेट्रोल पंप के कई कीमती सामान भी नष्ट हुये हैं. उन्होंने लगभग पांच लाख की क्षति होने की बात बतायी. हालांकि दुर्घटना से अनाधिकृत वाहन खड़ी करने वालों को नसीहत जरूर मिल गयी है.