पांचवें चरण के चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन
Advertisement
इस्लामपुर व राजगीर में मतदान 10 को
पांचवें चरण के चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन बिहारशरीफ : चौथे चरण का पंचायत चुनाव के बाद अब प्रशासन की निगाहे पांचवे चरण में टिक गयी है. पांचवे चरण में जिले के नक्सल प्रभावित इस्लामपुर प्रखंड में मतदान कराये जायेंगे. इसके साथ ही राजगीर प्रखंड में भी मतदान होना हैं. पांचवे चरण में 10 […]
बिहारशरीफ : चौथे चरण का पंचायत चुनाव के बाद अब प्रशासन की निगाहे पांचवे चरण में टिक गयी है. पांचवे चरण में जिले के नक्सल प्रभावित इस्लामपुर प्रखंड में मतदान कराये जायेंगे. इसके साथ ही राजगीर प्रखंड में भी मतदान होना हैं. पांचवे चरण में 10 मई को उक्त प्रखंड के गांवों में बने बूथों पर मतदान होना है .
नक्सल प्रभावित इस्लामपुर में सुबह सात से शाम के चार बजे तक मतदान होना है. जबकि राजगीर में सुबह सात से शाम के पांच बजे तक मतदान कराने का समय निर्धारित हैं. इस्लामपुर प्रखंड के 20 पंचायतों में मतदान होना है. इस प्रखंड के एक लाख 27 हजार 650 मतदाता अपने मताधिकार प्रयोग करेंगे. जिसमें 68 हजार पुरुष व 59 हजार 467 महिला मतदाता मतदान में भाग लगी. इसी प्रकार राजगीर प्रखंड के नौ पंचायतों में मतदान कराये जायेंगे. मतदान में क्षेत्र के 67 हजार 368 मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे.
29 पंचायतों के गांवों में होगा मतदान:
राजगीर के बरनौसा, भुई, गरौर, लोदीपुर, मेयार, नाहूब,नई पोखर, पैठना, पिलखी,
इस्लामपुर के- आत्मा, बरदाहा, बौरीडीह, बेश्वक, बेला, चंधारी, धोवडीहा, इचहोस, कोचरा, महुमुदा, मोहनचक, मुजफरा, पचलोवा, परहर, रानीनपुर, सकरी, संडा, सुढ़ी
इन पदों के लिए डाले जायेेंगे वोट:
मुखिया, जिला परिषद, पंचायत समिति,
सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच
इन 16 पहचानपत्रों के आधार पर दे सकते है वोट:
राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटर आई कार्ड के अलावा पंचायत चुनाव में 15 अन्य दस्तावेजों को वोट डालने के लिए आधार माना है. इन दस्तावेजों के आधार पर ही लोग वोट डाल सकेंग.जिसमें पासपोर्ट,ड्राईिवंग लाईसेंस, पैन कार्ड, सरकारी कर्मी का पहचान, स्वतंत्रता सेनानी का पहचान,फोटोयुक्त जाति प्रमााणपत्र, फोटोयुक्त विकलांगता पहचानपत्र, फोटोयुक्त शस्त्र पहचानपत्र, जॉब कार्ड, फोटोयुक्त संपत्ति दस्तावेज, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान का पहचानपत्र, आधार कार्ड, फोटोयुक्त पासबुक
चौथे चरण में भी महिलाओं ने मारी बाजी: शेखपुरा. चौथे चरण में महिलाओं ने बाजी मारी है. जिला पंचायती राज विभाग द्वारा जारी संसोधित आंकड़ों के अनुसार शेखपुरा प्रखंड के पश्चिमी भाग के आठ पंचायत में कुल 63.07 प्रतिशत मत डाले गये. जिसमें महिलाओं का प्रतिशत 63.10 था. और पुरुषों का 62.48 प्रतिशत. इस चरण में कुल 52712 मतदाता को वोट डालना था जिसमें 33248 ने मताधिकार का प्रयोग किया.
जिसमें 17416 पुरूष और 15831 महिला मतदाता शामिल है.
इस चरण में सबसे ज्यादा 81.53 प्रतिशत मतदाता ने पैन पंचायत के नेमदारगंज गांव में मतदान किया. उसके बाद 74 प्रतिशत से ज्यादा मतदाता ने कारे और कुसुम्भा में भी मतदान किया गया है. अब प्रशासन के बाद मतपेटी को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रखंड मुख्यालय में बनाये गये ब्रजगृह में रख दिया गया है. अब प्रशासन पांचवे चरण में 10 मई को अरियरी प्रखंड में होने वाले मतदान पर केंद्रित करना शुरू कर दिया है. इस प्रखंड के दस पंचायत क्षेत्र में मतदान की तैयारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement