21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंबा की सेवा करने का मौका दें : सुशीला

बिहारशरीफ : चौथे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस भीषण गरमी में भी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ घरझ्रघर जाकर वोट मांग रहे हैं. सोमवार को रहुई प्रखंड के अंबा पंचायत से मुखिया पद की उम्मीदवार सुशीला देवी अपने पति अविनाश मुखिया के साथ जब […]

बिहारशरीफ : चौथे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस भीषण गरमी में भी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ घरझ्रघर जाकर वोट मांग रहे हैं.

सोमवार को रहुई प्रखंड के अंबा पंचायत से मुखिया पद की उम्मीदवार सुशीला देवी अपने पति अविनाश मुखिया के साथ जब देकपुरा, मिल्की पर, सामाबाद गांव में चुनाव प्रचार के लिए जनसंपर्क किया तो उनके साथ वोटरों की भारी भीड़ हो गयी.
मुखिया उम्मीदवार सुशीला देवी ने मतदाताओं से कहा कि अंबा पंचायत की सेवा उनके पति अविनाश मुखिया ने 15 साल पूरे तन-मन से की और वे स्वयं दस सालों तक इस पंचायत से चुनाव जीत कर जनता के सुखझ्रदुख में पति के साथ लगी रही.
उम्मीदवार के पति अविनाश मुखिया ने कहा कि हम दोनों पति- पत्नी ने इस पंचायत के सम्मान में कोई ठेस पहुंचने नहीं दिया. मैं हमेशा यहां की जनता के बीच रह कर उनके हितों के लिए काम किया. हर दुख की घड़ी में मैं उनके साथ रहा. आज जनता के बीच फिर से वोट मांगने आया हूं. इस जनसंपर्क अभियान में देकपुरा के सतेंद्र सिंह,श्रवण सिंह, रंजीत सिंह, तरूण सिंह, उदय सिंह, नगीना पासवान, मनोज पासवान,
बालेश्वर रविदास, रामाशीष रविदास, मिल्की पर गांव के शिवन यादव, रामाशीष यादव, भुट्टर यादव, अर्जुन यादव, राजेंद्र यादव, रमेश यादव, रामनंदन यादव, नरेश यादव, जवाहर साव, वीरंेंद्र चौहान, मुकेश चौहान और सामाबाद के विपिन प्रसाद, पप्पू कुमार, नवल महतो, धूरी पासवान, महेंद्र राउत, विजेंद्र चौधरी आदि लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें