29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा के दो प्रखंडों में बनेगा सब्जी कलस्टर

कार्यशाला में कृषि उत्पाद बढ़ाने व उसकी मार्केटिंग पर की गयी चर्चा कृषि उत्पादों की बिक्री के लिए उपलब्ध होगा मार्केट बिहारशरीफ : स्थानीय आत्मा के सभागार में मंगलवार को बिहार एग्रीकल्चर ग्रोथ एंड रिफॉर्म इनिसिएटिव (बागरी) द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला के माध्यम से एग्रीकल्चर सेक्टर को विकसित बनाने एग्रीकल्चर […]

कार्यशाला में कृषि उत्पाद बढ़ाने व उसकी मार्केटिंग पर की गयी चर्चा

कृषि उत्पादों की बिक्री के लिए उपलब्ध होगा मार्केट
बिहारशरीफ : स्थानीय आत्मा के सभागार में मंगलवार को बिहार एग्रीकल्चर ग्रोथ एंड रिफॉर्म इनिसिएटिव (बागरी) द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला के माध्यम से एग्रीकल्चर सेक्टर को विकसित बनाने एग्रीकल्चर एवं हार्टिकल्चर उत्पादों की मार्केट तक पहुंच बनाकर किसानों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के उपायों पर चर्चा की गयी.
कार्यशाला का उद्घाटन डीएओ अशोक कुमार, आत्मा के परियोजना निदेशक मो. इस्माइल, डीएमओ संजय कुमार, डीडीएम अशोक कुमार, एसडीएम अरूण कुमार चौधरी, केवीके के वैज्ञानिक डा. बी के सिंह व बागरी के प्रतिनिधि अतुल व राजेन्द्र ने संयुक्त रूप से किया. बागरी के प्रतिनिधि अतुल व राजेन्द्र ने संयुक्त रूप से किया. बागरी के प्रतिनिधि ने बताया कि सूबे के 11 जिलों में एग्रीकल्चर ग्रोथ व रिफॉर्म के लिए बागरी द्वारा कलस्टर स्थापित किये जा रहे हैं.
नालंदा व मुजफ्फरपुर को इसका केंद्र बनाया गया है. मुजफ्फरपुर में फ्रूट कलस्टर होगा. इसके तहत मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर व बेगूसराय जिलों के किसान शामिल होंगे. नालंदा के अलावा बक्सर, रोहतास, भोजपुर व गया के किसान शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि नालंदा जिला के दो प्रखंडों बिहारशरीफ व नूरसराय को वेजिटेबल कलस्टर में शामिल किया गया है. इन दोनों प्रखंडों के ज्यादा से ज्यादा सब्जी उत्पादक किसानों को इसमें शामिल कर इन्हें उनके उत्पादों की मार्केटिंग की व्यवस्था की जायेगी.
इससे किसानों को अधिक लाभ मिलेगा. बागरी द्वारा किसानों का ग्रुप बनाकर उन्हें कृषि यंत्रों से लैस किया जायेगा जिससे कि उतपादन में वृद्धि हो ओर उत्पादों की पहुंच मार्केट तक स्थापित किया जायेगा. इसके अलावा किसानों को ऋण सुविधा दिलाया जायेगा और फसल बीमा उपलब्ध करायी जायेगी.
किसानों को कृषि से संबंधित नयी-नयी जानकारियां व तकनीक उपलब्ध करायी जायेगी. इस कार्यक्रम को दो चरणों में पूरा किया जायेगा. प्रथम चरण के तहत किसानों का डाटा तैयार किया जायेगा और दूसरे चरण में कार्यक्रम को क्रियान्वित किया जायेगा. आज की कार्यशाला में कृषि के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. इस कार्यशाला में जिले के बड़ी संख्या में प्रगतिशील किसान भी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें