चंडी : रविवार को प्राण चक गांव में एक घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते तब तक घर में रखी सारी संपत्ति राख हो गयी. चंडी थाना के प्राणचक गांव के अजय कुमार तथा उनके सहोदय भाई संजीत कुमार के घर में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते पूरे घर में आग फैल गयी. आग की लपटें देख कर ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े. लेकिन पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीण आग बुझाने में असफल हुए.
तब शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार ने सीओ राजीव रंजन को अगलगी की घटना की जानकारी देकर विद्युत आपूर्ति की मांग की. विद्युत बहाली का आश्वासन के बाद जब बिजली दो घंटे बाद पहुंची तब तक सब कुछ राख हो चुका थ. ग्रामीणों ने किसी प्रकार डीजल पंप के सहारे आग पर काबू पाया. इस अगलगी में अनाज कपड़े, घरेलू सामान और सामग्री जल कर राख हो गयी. साथ ही घर का खपरैल छत भी जल गया. दोनों भाई खुले आकाश के नीचे आ गये. इस अगलगी में लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है.