36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक लूटकांड के सरगना की गिरफ्तारी से राहत

राशि की बरामदगी की उम्मीदें बढ़ीं शातिर लुटेरों ने नहीं छोड़ा था कोई सुराग बिहारशरीफ : स्थानीय सोहसराय बैंक लूट कांड की घटना को अंजाम देने वाला मुख्य सरगना शिव प्रसाद बिंद व कांड के सहयोगी शैलेंद्र सिंह की गिरफ्तारी से पुलिस को अब लूटी गयी राशि की बरामदगी की उम्मीदें बढ़ गयी है. पुलिस […]

राशि की बरामदगी की उम्मीदें बढ़ीं

शातिर लुटेरों ने नहीं छोड़ा था कोई सुराग
बिहारशरीफ : स्थानीय सोहसराय बैंक लूट कांड की घटना को अंजाम देने वाला मुख्य सरगना शिव प्रसाद बिंद व कांड के सहयोगी शैलेंद्र सिंह की गिरफ्तारी से पुलिस को अब लूटी गयी राशि की बरामदगी की उम्मीदें बढ़ गयी है. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को संवाददाताओं को जानकारी देेते हुए कहा कि इस ब्लाइंड केस में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बैंक लुटेरों ने काफी पेशेवर अंदाज में सोहसराय स्थित केनरा बैंक से विगत 27 नवंबर 2015 को लगभग 45 लाख रुपये लूट लिये थे. सुराग के नाम पर पुलिस के पास कुछ भी नहीं था.
इस घटना के बाद पुलिस की काफी आलोचना भी हुई थी तथा बैंक की सुरक्षा संबंधी इंतजाम पर भी सवाल खड़े किये जा रहे थे. हालांकि शातिर लुटेरों ने सारे सबूत चुन-चुन कर नष्ट कर दिये थे. उन्होंने बताया कि अपराधियों को गिरफ्तार करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य बन गया था. आखिर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों अंतरराज्यीय बैंक लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. इन अपराधियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. उम्मीद है कि लूटी गयी राशि का बड़ा हिस्सा अभी भी इनके पास सुरक्षित हो. पुलिस द्वारा राशि की बरामदगी का भरसक प्रयास किया जा रहा है.
बैंक लूट की घटना से लोगों में थी हैरानी : केनरा बैंक की यह शाखा सोहसराय के व्यस्ततम क्षेत्र में होने तथा थाने से मात्र 50 गज की दूरी पर रहने के बावजूद लूट लिये जाने से आसपास के लोगों में काफी हैरानी थी. सोहसराय का यह क्षेत्र कपड़ा व्यवसाय के लिए प्रसिद्ध है तथा मिनी सूरत के नाम से जाना जाता है. इस लूटकांड से स्थानीय व्यवसायियों के चेहरों पर भी सिलवटें पड़ गयी थी. दूसरी ओर लुटेरों के ऐसे अंदाज की पुलिस भी हैरान थी. लुटेरों ने सीसीटीवी कैमरे नष्ट कर कंप्यूटर के हार्ड डिस्क भी ले गये. बैंक लूट कांड के मास्टर माइंड के गिरफ्तारी से जहां लोगों का पुलिस पर भरोसा बढ़ा है वहीं आम लोग भी राहत की सांस ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें