18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खराब चापाकलों को शीघ्र करें दुरुस्त जल ही जीवन है, इसे न करें बरबाद : डीएम

बिहारशरीफ : मंगलवार को जिलेे के इंजीनियराें की बैठक की गयी, जिसमें डीएम डॉ त्याग राजन ने कहा कि खराब चापाकलों की मरम्मत युद्धस्तर पर करें. इसके लिए कार्यरत मैकेनिकों की संख्या बढ़ाये जाने का भी आदेश दिया. जिन पंचायतों में चुनाव का बूथ है, वहां भी पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चचित करने को कहा गया. […]

बिहारशरीफ : मंगलवार को जिलेे के इंजीनियराें की बैठक की गयी, जिसमें डीएम डॉ त्याग राजन ने कहा कि खराब चापाकलों की मरम्मत युद्धस्तर पर करें. इसके लिए कार्यरत मैकेनिकों की संख्या बढ़ाये जाने का भी आदेश दिया. जिन पंचायतों में चुनाव का बूथ है, वहां भी पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चचित करने को कहा गया. पेयजल के लिए कंट्रोल रूम भी बनाने के लिए कहा गया. साथ ही प्राथमिकता के आधार पर हल करने को हा गया. विद्युत कार्यपालक अभियंता को कहा गया कि अबाध रूप से बिजली की सप्लाइ करें. वर्तमान समय में 30 मेगावाट बिजली मिलने की बात बैठक में बतायी गयी.

एकंगरसराय और इस्लामपुर में विद्युत आपूर्ति सुधारने का आदेश दिया गया तथा आपूर्ति बंद होने की सूचना पूर्व में देने को कही गयी. जल संसाधन विभाग को कहा गया कि रहुुई में बांध बनाएं, ताकि बरसात में दिक्कत न हो. भवन निर्माण को कहा गया कि राजगीर सर्किट हाउस के परिवर्द्धन और हरनौत में बननेवाले स्टेडियम के निर्माण कार्य में तेजी लाएं. रिमांड होम में चहारदीवारी तथा प्रखंड कार्यालय निर्माण की योजनाओं को भी समय पर पूरा कराने का आदेश दिया. जिले के लोगाें से डीएम ने अपील की है कि जल ही जीवन है, इसे बरबाद न करें. मौके पर डीडीसी कुंदन कुमार व सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें