दो घर समेत डेढ़ लाख की संपत्ति नष्ट
Advertisement
हिलसा व कराय में आग लगने से भारी नुकसान
दो घर समेत डेढ़ लाख की संपत्ति नष्ट दमकल कर्मियों ने पाया काबू हिलसा/करायपरशुराय : सूर्य की तपिश के बाद अगलगी की घटना कमने का नाम नहीं ले रहीं है. रविवार को हिलसा व करायपरशुराय क्षेत्र के अलग-अलग गांव में लगी भीषण आग से करीब डेढ़ लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. प्राप्त […]
दमकल कर्मियों ने पाया काबू
हिलसा/करायपरशुराय : सूर्य की तपिश के बाद अगलगी की घटना कमने का नाम नहीं ले रहीं है. रविवार को हिलसा व करायपरशुराय क्षेत्र के अलग-अलग गांव में लगी भीषण आग से करीब डेढ़ लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार हिलसा प्रखंड क्षेत्र के चकसणी गांव के पास खलिहान में रविवार की दोपहर में अचानक आग लग गया, जहां खलिहान में रखे गेहूं, मसूर के फसल के अलावे तीन नेवारी के पुंज जल कर राख हो गया.
आग के धाक इतना तेज था कि ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया किया गया लेकिन लपटे तेज होती गयी. किसी प्रकार ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दिया. इसके बाद अग्निशामक के द्वारा आग पर काबू पाया गया. परंतु उस समय तक खलिहान में रखे सभी फसल व पुंज जल कर स्वाहा हो गये.
खलिहान में चकसणी गांव निवासी रमेश यादव, विजय यादव, शंकर यादव, नरेश यादव तथा छोटकी घोसी गांवव निवासी परमेश्वर यादव का फसल व पुंज था. वहीं दूसरी घटना दोपहर में ही करायपरशुराय के मकरौता गांव में घटी. जानकारी के अनुसार किसी ने भोजन बनाने के बाद चूल्हा से निकली उबला को पुंज के नजदीक फेंक दिया था जो धीरे-धीरे पुंज में पकड़ लिया और देखते ही देखते पुंज के चारों ओर से आग की लपटें निकलने लगी.
आग की लपटे इतनी भयानक थी कि पास में ही संय चौधरी एवं डोमन चौधरी के घर में आग पकड़ लिया, जहां ग्रामीणों व दमकल के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी की घटना में दोनों घरों में कपड़ा, सेक्शन पाइप,अनाज जल कर स्वाहा हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement